इंदौर

सुदर्शन पर भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर कार्यक्रम सम्पन्न

संविधान में निहित अमृत तत्वों को ग्रहण कर

इंदौर। डाॅ हेडगेवार स्मारक समिति के तत्वावधान में पंत वैद्य कालोनी स्थित समिति के भवन सुदर्शन पर भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  विभाग संघचालक डाॅ मुकेश मोढ तथा डाॅ हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष  ईश्वरदास हिन्दूजा ने राष्ट्र ध्वज फहराया।
अपने उद्बोधन में  डाॅ मुकेश मोढ ने कहा कि आज इस अवसर पर हम सभी अपने संविधान में निहित अमृत तत्वों को ग्रहण कर अपने राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देकर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेंगे। संविधान की मूलभूत भावनाओं को आत्मसात कर हम सभी सामुहिक रूप से पंच-प्रण के द्वारा अपने राष्ट्र जीवन को सुचारु रूप से चलाने का प्रयास करेंगे।    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  प्रान्त संघचालक डाॅ प्रकाश शास्त्री , मध्य क्षेत्र सेवा प्रमुख श्री ओमप्रकाश सिसोदिया, प्रान्त कार्यवाह  विनीत नवाथे , समर्थ मठ कॉलोनी के अध्यक्ष   अशोक जी पाठनकर, डाक्टर हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष ईश्वर दास   हिन्दूजा, सचिव राकेश कुमार यादव सहित अनेक वरिष्ठ स्वयंसेवक तथा समाज जन उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button