इंदौर

अग्रवाल समाज सोशल ग्रुप एवं परिचय बेला

एक दिवसीय विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन सम्पन

संस्था अग्रवाल समाज सोशल ग्रुप एवं परिचय बेला

विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन सम्पन्न

इंदौर।

*श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज सोशल ग्रुप एवं परिचय बेला  द्वारा  स्नेहन गर स्थित श्री अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुआ।

परिचय सम्मेलन का शुभारंभ किशोर गोयल, संजय बाकड़ा, राजेंद्र गोयल, देवेंद्र बंसल, अजय अग्रवाल ने किया।

संस्था प्रमुख विनोद बंसल, सुनीता बंसल ने बताया की

एक दिवसीय परिचय सम्मेलन मे एम पी के प्रमुख शहरों के अलावा गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र , दिल्ली, हरियाणा सहित लगभग सभी शहरों से युवा प्रायशियों की एंट्रीया रंगीन परिचय पुस्तिका प्रकाशित की गई हैं। मंच से युवा अग्रवाल समाज सोशल ग्रुप एवं परिचय बेला का परिचय दिया गया। जो प्रात्याशी सम्मेलन में नहीं उनके अभी भावको ने पुत्र- पुत्री की जानकारी दी। 

समाज सेवी देवेंद्र बंसल ने कहा की

परिचय सम्मेलन स्थल पर अभीभावक् दामद एवं बहु की तलाश करते रहें। बढ़ी संख्या अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button