मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। शराब दुकान में चोरी मामले का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

सेंधवा। शहर पुलिस ने दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी सूने घर और शराब दुकानों को निशाना बनाता है और कुछ ही सेकंड में ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देता है। शहर थाना प्रभारी बलजीतसिंह बिसेन ने बताया कि 1 अगस्त को अज्ञात आरोपियों ने गोई स्थित शराब दुकान का ताला तोड़कर दुकान से शराब की पेटियां और नकदी चोरी की थी। थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु एकत्रित तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर ग्राम सिलोटिया के आरोपी सुरा उर्फ सुरेश पिता तेजला निवासी सिलोटिया, जगदीश तड़वी निवासी सिलोटिया तथा लतीफ उर्फ भायला निवासी सिलोटिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की शराब जब्त की गई थी। उक्त चोरी का एक शातिर आरोपी प्रकाश पिता भूरला वास्कले निवासी सिलोटिया का घटना दिनांक से पफरार था। जिस पर एसपी द्वारा दो हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। थाना प्रभारी बिसेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रकाश वास्कले आदतन चोर है। इसके विरुद्ध बरूड़, राजपुर एवं सेंधवा शहर पर चोरी के अपराध है पंजीबद्ध है। आरोपी कोे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button