इंदौर

विद्युत विकास कार्यों के लिए राज्य शासन ने 25 करोड़ रू. और दिए

नए ग्रिडों, 33 केवी-11 केवी की लाइनों के नए कार्य होंगे

विद्युत विकास कार्यों के लिए राज्य शासन ने 25 करोड़ रू. और दिए

नए ग्रिडों, 33 केवी-11 केवी की लाइनों के नए कार्य होंगे

इंदौर। मप्र शासन ऊर्जा विभाग ने उप पारेषण एवं वितरण प्रणाली सुदृढीकरण योजना (SSTD) के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 25 करोड़ रूपए और आवंटित किए हैं। इससे मार्च अंत तक नए ग्रिड, 33 केवी, 11 केवी की नई लाइनें, अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मरों की स्थापना हो सकेगी।

कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष के दौरान विभाग ने कंपनी को पहले 190 करोड़ की मंजूरी दी थी। अंतिम तिमाही में कार्यों के लिए करीब 25 करोड़ रूपए और मंजूर किए गए हैं। सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि इस राशि से इंदौर एवं उज्जैन रीजन में चुनिंदा स्थानों पर नए 33/11 केवी ग्रिड, नई लाइनें एवं अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर लगाकर वितरण क्षमता का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि उपरोक्त नए कार्यों के लिए मुख्य अभियंता श्री एसएल करवाड़िया एवं अधीक्षण अभियंता श्री अश्विन परवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं। ये दोनों अधिकारी मैदानी अधिकारियों से प्रस्ताव बुलाकर इसी माह अंत तक कार्य प्रारंभ कराने की तैयारी कराएंगे, ताकि वित्तीय वर्ष के अंत तक कार्य पूर्ण हो एवं वितरण व्यवस्था सुदृढ़ीकरण से क्षेत्र के बिजली उपभोकताओं को लाभ मिले।

Show More

Related Articles

Back to top button