जो कल तक थे बेगाने आज हुए भैया के दीवाने करने लगे स्वागत भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती और चंचल पाटीदार के प्रथम नगर आगमन पर हुआ स्वागत।
जिला भाजपा कार्यालय में दोनों जिला अध्यक्ष ने स्वागत समारोह में शामिल होकर पदभार ग्रहण किया

आशीष यादव धार
प्रदेश भाजपा संगठन ने प्रथम बार धार जिले में भाजपा ने दो जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं । जिसकी घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा की गई । जिसमे धार भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती तथा ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत दोनों जिला अध्यक्ष और अतिथियों ने भारतमाता और भाजपा के पितृपुरुष श्यामप्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय जी डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर हुई । इस अवसर पर नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती और चंचल पाटीदार के साथ स्वागत समारोह को निवृतमान जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी विधायक नीना वर्मा और कालू सिंह ठाकुर भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा पूर्व विधायक वेल सिंह भूरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा दिलीप पाटोदिया अशोक जैन जिला पदाधिकारी सौरभ शर्मा विश्वास पांडे जीवन रघुवंशी पवन कुशवाह संजय वैष्णव जगदीश जाट विवेक गौड़, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा सह मीडिया प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी सोशल मीडिया संयोजक सोनू रघुवंशी मंचासीन रहे।
स्वागत कार्यक्रम में नवनियुक्त धार जिला अध्यक्ष निलेश भारती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन पर्व की शुरुआत बूथ से हुई थी और आज जिला अध्यक्ष तक में सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से हुआ है। भाजपा ही एक मात्र राजनीतिक पार्टी है जिसमें हर कार्यकर्ता पर पार्टी की नजर रहती है। और कब कौन कार्यकर्ता कहा से कहा पहुंच जाए कोई नहीं बता सकता ।
कार्य के लिए आज हमारा जिला दो भागो में बटा है। हर कार्यकर्ता को काम और काम को कार्यकता मिले इसी लिए जिले को दो भागो में बाटा गया है। देश पहले पार्टी बाद में ओर फिर स्वयं के लिए इस आधार पर हम काम करेंगे।नवनियुक्त धार ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार ने कहा कि जिले में हम दो नहीं एक और एक ग्यारह बन कर काम करेंगे। और जिले की सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा जीते इस दिशा में काम करेंगे ।
प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत
प्रथम धार नगर आगमन पर दोनों ही जिला अध्यक्षों का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया नगर में प्रवेश करते ही श्री भारती और श्री पाटीदार सर्वप्रथम भाजपा के मातृ संगठन संघ कार्यालय गए और वहां से भोजशाल ज्योति मंदिर में मां वाग्देवी का आशीर्वाद लेकर भाजपा कार्यालय पर आगमन हुआ जहां पर जिलेभर से आए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद लिया और कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजा कर आतिशबाजी कर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद नवनियुक्त दोनों जिला अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा के आवास पर जाकर उनसे आशीर्वाद लेकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया ।
भारती संगठन और हिंदुत्व की पसंद
पूर्व में निलेश भारती युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके है वही उनको सगंठन के कार्य का भी अनुभव है । पिछले कार्यकाल में जिला उपाध्यक्ष रहकर कार्य किया है । भाजपा संगठन में श्री भारती की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच है । पूर्णकालिक के रूप में झाबुआ, अलीराजपुर जिले में भी कार्य करने का आप को अनुभव है । सामाजिक समरसता के लिए भी आप लगातार काम करते रहे है। आप की पहचा जिले में संगठन और हिंदुत्व वादी चेहरे के रूप में रही है। उनके इसी अनुभव और संगठन के प्रति समर्पण के भाव के कारण पार्टी ने उन पर भरोसा जता कर भाजपा का धार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है । भारती के जिलाध्यक्ष बनने से धार में पार्टी संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
दो भागों में बंटा धार जिला
क्षेत्रफल की दृष्टि से धार जिला काफी बड़ा जिला है इसी कारण से भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने कार्य की दृष्टि से धार जिले को दो भागो में धार जिला और धार ग्रामीण जिले के रूप में बाटा है । धार जिले में धार विधानसभा के साथ बदनावर और सरदारपुर सहित तीन विधानसभा को जोड़ा गया है इसी प्रकार धार ग्रामीण में धरमपुरी, मनावर, गंधवानी व कुक्षी विधानसभा को जोड़ा गया है । इस प्रकार से धार जिला अब भाजपा संगठन की दृष्टि से दो भागो में बाट कर दो जिले बन गए है। इसी वजह से दो जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की है जो एक जिला अध्यक्ष चार विधानसभा देखेंगे तो एक जिला अध्यक्ष तीन विधानसभा की कमान संभालेंगे।
निलेश भारती संक्षिप्त परिचय
निलेश भारती पिता का नाम महादेव भारती
उम्र – 48 वर्ष
निर्वतमान पद – भाजपा धार जिला उपाध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष- अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा, मध्य प्रदेश (गिरी, पूरी, भारती, चेतन्य, अरण्य, वन, सागर, तीर्थ, आश्रम, सरस्वती)
शेक्षणिक योग्यता- स्नातक, डी.बी.एम.
पता- देवमठ परिसर, सागौर विधानसभा धार जिला धार
छात्र जीवन :- जिला संयोजक (अखिल भारतीय विधार्थी परिषद्)
प्रांत कार्यकारणी सदस्य (अखिल भारतीय विधार्थी परिषद्)
एक वर्ष तक पूर्ण कालिक (अखिल भारतीय विधार्थी परिषद्)
राजनितिक दायित्व : भारतीय जनता पार्टी में पूर्णकालिक चुनाव सहायक के रूप में 2002 से 2003 तक जोबट-अलीराजपुर
पूर्व जिलाध्यक्ष – भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला धार
प्रदेश सहसंयोजक – भारतीय जनता युवा मोर्चा, (प्रशिक्षण आयाम)
सामाजिक दायित्व :- प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा रहते हुए मध्य प्रदेश के हजारो मठ मंदिरों के पुजारियों महंतो के माध्यम से सामाजिक समरसता के महा अभियान में निरंतर अनुष्ठानो के माध्यम से कार्यरत ।