देश के जाने माने कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर रितेश तपकिरे वेदा हॉस्पिटल उज्जैन में देंगे अपनी सेवाएं
वेदा हॉस्पिटल में चिकित्सा के नए आयाम, कैंसर रोगियों को मिलेगा बीमारी के निजात

*देश के जाने माने कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर रितेश तपकिरे वेदा हॉस्पिटल उज्जैन में देंगे अपनी सेवाएं*
वेदा हॉस्पिटल में चिकित्सा के नए आयाम, कैंसर रोगियों को मिलेगा बीमारी के निजात
इंदौर, । कैंसर की लड़ाईयों में अपने अथक प्रयास को जारी रखते हुए उज्जैन संभाग के पहले कैंसर समर्पित वेदा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल उज्जैन ने एक ठोस कदम उठाते हुए देश के जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ रितेश तपकिरे को अपनी टीम में शामिल किया गया है। अब उज्जैन संभाग के लोगो को वेदा हॉस्पिटल में और भी बेहतर तरीके से कैंसर का उपचार उपलब्ध हो सकेगा।
वेदा हॉस्पिटल से जुड़ने पर डॉ रितेश तपकिरे ने कहा
पिछले कुछ दशको में कैंसर एक गंभीर रोग बन कर उभरा है, कैंसर के साथ एक समस्या यह भी है कि जानकारी के अभाव के कारण कई मरीज़ इससे काफी डर जाते है और हौसला छोड़ देते है। इसलिए यह बहुत अहम है कि मरीजों को कैंसर के बारे में जानकारी हो एवं उन्हें उचित उपचार उपलब्ध हो सके, यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं वेदा हॉस्पिटल के साथ जुड़ा हूँ। यहाँ पर कैंसर के मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त सुविधा एवं तकनीक उपलब्ध है। मै अपना शत प्रतिशत देकर इस जन कल्याण के कार्य में अपना योगदान देने के लिए उत्साहित हूँ।”
*इस विशेष उपलब्धि पर वेदा हॉस्पिटल उज्जैन के डायरेक्टर डॉक्टर समन्वय अग्रवाल ने कहा कि,* “ हमारे लिए हर्ष का विषय है कि डॉ रितेश तपकिरे हमारे साथ जुड़े हैं। डॉ रितेश को मुँह, गले, स्तन, दिमाग़ (ब्रेन)और पेट के कैंसर समेत सभी प्रकार के कैंसर के बेहतर उपचार में उपलब्धि हासिल हैं। उन्हें 15 साल और साढ़े छः हजार से ज्यादा ऑपरेशन का अनुभव है। वेदा हॉस्पिटल कैंसर के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। वेदा हॉस्पिटल में रेडियोथेरेपी (कैंसर की सिकाई) के लिए लीनियर एक्सेलेरेटर (कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली एक आधुनिक मशीन),साथ ही कीमोथेरेपी, कैंसर सर्जरी भी उपलब्ध है। वेदा हॉस्पिटल वर्ष 2023 से लगातार कैंसर के लिए उपचार उपलब्ध करा रहें है। हमें आशा है की डॉ रितेश के साथ मिलकर क्षेत्रवासियों को बेहतर उपचार उपलब्ध करा सकेंगे।”