सेंधवा; अंतरराज्यीय आर्म्स तस्कर पकड़े, 4 देसी पिस्टल और 12 राउंड मैगजीन जब्त
सेंधवा। वरला पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियारों की तस्करी करते हुए महाराष्ट्र के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वरला बलवाड़ी रोड स्थित ईदगाह के पास से आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान पुणे के प्रशांत उर्फ चिमू पिता भाऊ साहेब (25) निवासी कातरज मोहल्ला पुणे महाराष्ट्र, आदित्य पिता तानाजी चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी नारायणपूरा तालुका पुरंधर जिला पुणे व सिध्दांत पिता बाडू ताकतोड़े उम्र 26 निवासी आखलूज तालुका मालसिरस जिला सोलापुर महाराष्ट्र के रूप में हुई।
थाना प्रभारी सौरभ बाथम के अनुसार, आरोपियों से 4 देसी पिस्टल, 12 राउंड मैगजीन और एक स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1) ए और 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने ये हथियार कहां से खरीदे और इनका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था। पुलिस द्वारा आरोपियों से बडी मात्रा में हथियार के तस्करी जैसे संगीन अपराध के कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ बाथम, एसआई विकास बेनल, एएसआई महेंद्र चौहान सहित आरक्षक नवीन मेहता, नीरज शर्मा, अभिषेक रावत, भेरू सिंह सितोले, बलीराम अछले, राहुल सोलंकी की विशेष भूमिका रही