वेंकटेश बालाजी का महा अभिषेक संपन्नचक्र स्नान संपन्न
इंदौर ।श्री पद्मावती वेंकटेश देव स्थान पर चल रहे ब्रह्म उत्सव के समापन अवसर पर भगवान बालाजी का महा अभिषेक निज मंदिर में प्रारंभ हुआ। इसमें पोद्दार परिवार, रमेश मान्धनिया परिवार एवं राधेश्याम लाहोटी परिवार ने पूजन अर्चन कर प्रभु का आशीर्वाद लिया। अभिषेक में दूध ,दही ,केसर, हल्दी, शक्कर एवं पवित्र नदियों के जल का प्रयोग कर 108 रजत कलशो से अभिषेक किया गया साथ ही श्री सूक्त, पुरुष सूक्त का मंत्रोच्चार किया गया। अभिषेक के पश्चात भगवान का श्रृंगार किया गया एवं आरती के पश्चात गोष्टी प्रसाद के साथ अभिषेक तीर्थ प्रसाद का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर सुभद्रा बाई साबू भगवानदास हेडा कमल नारायण काबरा ,राजा लड्ढा, प्रदीप साबू, राम हुरकट, राजेंद्र काबरा, अशोक अग्रवाल, अनुराधा कश्यप भी मौजूद थे।
मंदिर समिति के मनोहर सोनी एवं हरिकिशन साबू ने बताया कि भगवान का चक्र स्नान हुआ जिसमें पुष्कर्णी में भक्तों ने भगवान को स्नान कराया एवं स्वयं भी ठंडे जल से स्नान किया आज उत्सव का अंतिम दिवस था समापन अवसर पर श्रृंगार आरती के साथ उत्सव का समापन हुआ।