मुख्य खबरेसेंधवा

सीएम से सेंधवा को जिला बनाने की मांग करेंगे, सौंदर्यीकरण के लिए मांगेंगे राशि

सेंधवा। रमन बोरखड़े। राज्य सरकार द्वारा सेंधवा में नर्मदा के पानी से सिंचाई की सौगात देने के बाद अब सेंधवा को जिला बनाने की मांग रखी जाकर भाजपा नगर के सौंदर्य करण के लिए भी राशि की मांग करेगी ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि 11 जनवरी को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सेंधवा आगमन पर सेंधवा व निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना की आधार शीला रख कर बड़ी सौगात दे रहे हैं । इसके साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधि द्वारा सेंधवा के लिए अपनी मांगे भी रखेंगे । इस संबंध में नपा जनसंपर्क कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर निर्णय लिया गया है जिसमें सेंधवा शहर को जिला बनाने की मांग की जावेगी । इस संबंध में पूर्व में पानसेमल विधायक श्याम वर्डे ने सेंधवा को जिला बनाने की अपनी इच्छा जताई थी । वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने भी सेंधवा को जिला बनाने की मांग की गई थी जिसमें सेंधवा व पानसेमल विधानसभा को जोड़कर सेंधवा को जिला बनाया जाना प्रस्ताव रखा गया है । इस संबंध में सेंधवा को जिला बनाने की मांग की जावेगी ।

0dd6cae8 48b0 459e 9a28 4683cf03e0f5

साथ नगर के सौंदर्य करण हेतु नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने मुख्यमंत्री डॉ यादव से 15 करोड़ की लागत से वाटर पार्क मय रिसॉर्ट बनाने हेतु मांग रखेगी । उक्त वाटर पार्क हेतु फोरलेन पर जगह चिन्हित की गई थी वहीं वाटर पार्क हेतु सरकारी जमीन को जिला कलेक्टर द्वारा नपा को उक्त जमीन वाटर पार्क मय रिसॉर्ट के लिए हस्तांतरित कर दी गई है । वाटर पार्क हेतु कार्ययोजना भी तैयार की जा चुकी है । इसके अलावा मनसा माता मंदिर से छोटी बिजासन से होते हुए फोरलेन टच सेंटर लाइट डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड निर्माण हेतु 10 करोड़ रुपए की मांग रखी जाएगी । सेंधवा नगर में रिक्त सरकारी भूमि को नगर पालिका को सौंपने की मांग के अतिरिक्त सेंधवा नगर आबादी क्षेत्र में मालिकाना हक की भूमि को खसरे में नजूल भूमि बताते हुए नोटिस जारी करने से जनता में भय का वातावरण निर्मित होने से उक्त नजूल की भूमि पर काबिज लोगों जिनके पास मालिकाना हक है । उनके साथ न्याय हो इस संबंध में पत्र के माध्यम से मांग की जावेगी । साथ ही अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सेंधवा विधान सभा क्षेत्र में खेल का मैदान बनाने की मांग रखेंगे ।


9 स्थानों पर रहेगी वाहन व्यवस्था
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 11 जनवरी के कार्यक्रम व आमसभा के लिए बाहर से आनेवाले कार्यकर्ताओं की वाहन पार्किंग की व्यवस्था नव स्थानों पर की गई है ।निवाली रोड रेणुका कालेज, पुराना एबी रोड पी जी कालेज, पुराने रोड से अमृत बिहार कालोनी, वरला रोड सोनी उद्योग, वरला रोड श्याम जिनिंग, वरला रोड राजराजेश्वर वेंचर्स, वरला रोड कैलाश फाइबर्स, जोगवाड़ा रोड नेहरू स्मृति स्कूल, जोगवाड़ा रोड इमरान भाई का खेत पर पार्किंग की व्यवस्था रखी गई है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!