धारमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

धार; विकास 20 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, अगले दो माह में शुरू होगा काम।

जिले में एक ओर उघोग होगा लालबाग बसवी में 255 हेक्टेयर पर बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क।

आशीष यादव। धार; मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआइडीसी) द्वारा कर-नर औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर ता है। जहां तिलगारा और मोहना जैसे बड़े बेजेक्ट पूरे होने की है, यहीं अप धार जिले में जेतापुरा औद्योगिक क्षेत्र के पास लालबाग वसवो में नया इंडस्ट्रियल पार्क विकसित कित्या जाएगा। इस पार्क के बनने से 20 हजार से अधिक लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। आगामी दे मह में प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। पिछले वर्ष एमपीआइडीसी ने लालबाग बसवी में नए इंडस्ट्रियल पार्क का प्रोजेक्ट तैयार कर मुख्यालय भेजा था। जिसकी तकनीकी स्वीकृति जरी हो गई है।

अब प्रशासनिक अनुमति मिलते ही इसी वित्तीय वर्ष में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार 255 हेक्टयर के इस प्रेजेक्ट को 175 करोड़ रुपये की लागत से आगामी दो वर्ष में पूरा किया जाएगा। यहां करीब दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की संभावना है। इससे 20 हजार से अधिक लोगें को सोधे खैर पर फायदा होगा।

जेतापुरा औद्योगिक क्षेत्र के बाद बड़ी मांग
दरअसल कुछ वर्ष पहले एमपीआइडीसी ने धार जिले में जेतापुरा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया था। वर्तमान में यहां तकरीबन सभी प्लाट अलग-अलग उद्योग इकाईयों को आवंटित हो चुके हैं। अधिकांश प्लाट पर यूनिट संचालित भी हो रही हैं। बावजूद यहां लगातार डिमांड बढ़ रही है।

इसी के चलते एमपीआइडीसी यहां से करीब सात किलोमीटर दूर लालबाग बसवी में नया इंडस्ट्रियल पार्क बना रही है। यह पार्क मल्टी प्रोडक्ट के लिहाज से तैयार किया जाएगा। इसके लिए 255 हेक्टयर सरकारी जमीन मिल चुकी है। दरअसल यहां से नेशनल हाइवे महज दो किमी दूर है। 12 से 13 किलोमीटर दूरी पर नर्मदा नदी है। जिससे जल की आपूर्ति की दिक्कत नहीं है।

स्वीकृत मिल गई है।
जेतापुरा औद्योगिक क्षेत्र के पास में ही नया औद्योगिक पार्क स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। राजेश राठौर, कार्यकारी निदेशक, एमपीआइडीसी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button