शिक्षा-रोजगार

जयपुरिया कॉलेज द्वारा डकाच्या गॉव के शासकीय स्कूल में हुआ साइकिल वितरण।


इंदौर: डकाच्या ग्राम के पंचायत में साइकिल वितरण कार्यकम आयोजित किया गया जिसमें डकाच्या ग्राम के एक शासकीय स्कूल की मेधावी छात्राओं को साईकिल प्रदान की गई जिसमें डकाच्या गॉव के सरपंच श्रीमान लखन पटेल एवं जयपुरिया कॉलेज के निदेशक डॉ दीपांकर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री राहुल बैरागी एवं डॉ घनश्याम एवं डकाच्या गॉव के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कॉलेज के निदेशक डॉ दीपांकर ने कहा कि इस बढ़ती स्पर्धा के दौर में शिक्षा कढ़ी होती जा रही है वहीं आवश्यकता है कि हम अपने बच्चों को सभी प्रकार की सुविधाए प्रदान करें। जिससे वह ग्रामीण स्तर से आगे बढ़कर प्रदेश एवं देश के बच्चों की बराबरी करने में सक्षम हो सकें। वहीं सरपंच महोदय में कहा की पहले छात्रों को दूर से स्कूल आने जाने में समय लगता था एवं परहेज करते थे लेकिन जयपुरिया कॉलेज की इस पहल से छात्रों को साईकिल की सुविधा प्रदान करके उन सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया ताकि वे समय पर स्कूल आ जा सके एवं अपना एवं डकाच्या गॉव का नाम रोशन कर सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!