बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। राजभवन जनजातीय प्रकोष्ठ सदस्य की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

बड़वानी। राजभवन से जो भी नियमावली या आदेश तैयार किये जाते है, वह तभी सफल होते है, जब धरातल पर उनकी सार्थकता हो। आदेश एवं नियम तो पारित हो जाते है परन्तु फील्ड में काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारी जब उन्हें लागू कर कार्य करते है तो अनेक समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ता है। फील्ड में जो समस्याएं आती है उनसे हमें अवगत कराये ताकि इन नियमावली या आदेशो में परिवर्तन या संशोधन हो सके ।
उक्त बाते राजभवन जनजातीय प्रकोष्ठ सदस्य डॉ. दीपमाला रावत ने सोमवार कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में समीक्षा बैठक के दौरान कही । बैठक में जिले में स्वास्थ्य, जनजातीय विभाग व अन्य विभागो के कार्याे की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सिकलसेल एनीमिया, टीबी, आयुष्मान कार्ड बनाये जाने आदि के संबंध में जानकारी देते हुये किये जा रहे कार्याे के बारे में विस्तार से बताया। इसके पश्चात आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा ‘‘ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान ‘‘ के अंतर्गत लक्षित गतिविधियो एवं पेसा एक्ट के संबंध में भी जानकारी दी गई। बैठक में डॉ. रावत ने राज्यपाल महोदय के विजन को भी सांझा किया, जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिकलसेल पर काफी जोर दिया गया है।
जिला भ्रमण के दौरान डॉ. रावत ने जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित उत्कृष्ट छात्रावास एवं कन्या महाविद्यालय छात्रावास के साथ अन्य स्थानो का भी भ्रमण किया।

af4c9c39 89a5 42d8 83c3 294898a04d77

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button