मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। महामानव टंट्या भील का गाथा स्थापना कार्यक्रम 26 जनवरी को, ग्राम शाहपुरा में किया भूमि पूजन

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। महामानव टंट्या भील का गाथा स्थापना कार्यक्रम को लेकर रविवार को ग्राम शाहपुरा में कार्यक्रम आयोजित किया। 26 जनवरी 2025 को सेंधवा अंचल के ग्राम शाहपुरा में महामानव टंट्या भील जयंती के उपलक्ष्य पर गाता (मूर्ति) स्थापना हेतु समाज जन द्वारा बैठक का आयोजन करके सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। ग्राम शाहपुरा में आदिवासी समाज के समस्त सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं बुद्धिजीवियों के साथ गांव के वरिष्ठ जन गांव पटेल, पुजारा, गांव डाहला, वारती, कोटवाल एवं गांव के युवा कार्यकर्ताओं के साथ आसपास के क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में सामाजिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सभी की सामाजिक सहमति से निर्णय लिया गया की आगामी 26 जनवरी के दिन महामानव टंट्या भील जयंती एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे शहीद क्रांतिकारी टंट्या भील का गाथा स्थापना आदिवासी समाज की रीति अनुसार द्वारा किया जाएगा। स्थापना के साथ सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

9077c306 675f 4bcd b76d 8b07e56222be

विधायक व समाजजनों ने किया भूमिपूजन-
इसी के साथ ही गाता स्थापना स्थल का क्षेत्रीय विधायक श्री मोंटू सोलंकी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गजानंद ब्राह्मणे, राजेश कन्नौजे, गेंदराम डावर, जनपद उपाध्यक्ष सीताराम बर्डे, जनपद सदस्य मांगीलाल जाधव, सरपंच रमेश किराड़े एवं शाहपुरा गांव के पटेल पुजारा गांव डाहला, सरपंच, वरिष्ठ जनों के करकमलों द्वारा भूमि पूजन किया गया। बैठक में आयोजन कमेटी का गठन भी किया गया। इस अवसर पर सेंधवा विधायक श्री मोंटू सोलंकी, गजानंद ब्राह्मने शाहपुरा सरपंच रमेश किराड़े, जनपद सदस्य मांगीलाल जाधव, राजेश कनोजे, गेंदराम डावर, भुवान सिंग जाधव, मुकेश पटेल सरपंच, भावेश खरते एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के साथ बड़वानी जिले के साथ खरगोन, महाराष्ट्र आदि क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!