खरगोनमालवा-निमाड़मुख्य खबरेसेंधवा

दर्दनाक सड़क हादसे में सेंधवा निवासी युवक की मौत, एक अन्य भी घायल

खरगोन। जिले के सेगांव क्षेत्र की खराब सड़कों और घुमावदार मोड़ों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना साईनाथ पेट्रोल पंप के सामने घुमावदार मोड़ पर हुई, जहां स्विफ्ट डिजायर कार (एमपी 46 सी 2984) तेज रफ्तार में सामने से आ रही ट्रक (एमएच 18 एसी 3586) से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार नाला पार सेंधवा निवासी आयुष मालवीया (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चेतन उर्फ चिंटू राठौड़ (24) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल चेतन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मोड़ पहले भी कई दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है। खराब सड़कों और घुमावदार मोड़ के कारण यहां हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

e9de275e 958f 4656 9068 db7acc87052b

प्रशासन से मांग
इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत और इस घुमावदार मोड़ पर सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!