धारमुख्य खबरे

धार। जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का उद्घाटन

धार। अमन चौहान। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत सोमवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष माननीय दीपक बिड़कर जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एम एल चौहान ने की। प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ प्रतीक्षा पाठक ने 6 दिन होने वाली प्रतियोगिताओं की रूपरेखा बताई। प्राचार्य जी द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा का महत्व बताया गया व प्राचीन ग्रंथों के अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया गया। दीपक जी ने विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा व संस्कृति को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया। उद्घाटन सत्र के उपरांत फिर भाषण प्रतियोगिता ष्भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकताष् विषय पर आयोजित की गई।

b0caea58 46f4 41d4 8953 70fa7ccc3167


इस प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर, धार, बदनावर, कुक्षी व विधि महाविद्यालय धार ने भाग लिया। सेवानिवृत्त प्रा रेखा सिंघल, श्रीमती अपर्णा उज्जैनकर और प्रा अन्ना तिर्की भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। डॉ आरती बोरासी, डॉ रायकु जमरा व प्रा सुदीप बिड़ला ने विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की। देवांश प्रजापति धार कॉलेज से प्रथम स्थान पर, सचिन पंवार विधि महाविद्यालय धार से द्वितीय स्थान पर और नमीष भंडारी सरदारपुर कॉलेज से तृतीय स्थान पर रहे। माननीय दीपक बिड़कर जी भाषण प्रतियोगिता में भी पूरे समय उपस्थित रहे और उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा नागर और आभार डॉ अनुराधा गुप्ता ने माना। उद्घाटन में प्रशासनिक अधिकारी डॉ गजेंद्र उज्जैनकर, डॉ साधना चौहान, डॉ अरुणा मोटवानी, डॉ भावना परमार, डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ प्रियंका जमरा, प्रा छाया मुवेल, डॉ लाल सिंह निगवाल, डॉ लक्ष्मी बघेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थी उत्साह के साथ अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

ef9c63a4 bd53 4f39 9259 8f659ceb97f8

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button