बड़वानी; युवा निमाड़ी लोकगीत गायिका सुश्री गीते शाजापुर में आयोजित गणगौर कार्यक्रम में निमाड़ी बोली के गीतो को प्रस्तुत करेगी

बड़वानी। निमाड़ी लोकगीत मंडल दवा़ना की युवा निमाड़ी लोकगीत गायिका सुश्री यशि गीते शाजापुर में आयोजित गणगौर कार्यक्रम में निमाड़ का प्रतिनिधित्व करते हुए निमाड़ी बोली के गीतो को प्रस्तुत करेगी। जनजाति लोक कला एवं बोली विकास अकादमी भोपाल के द्वारा बेंड की तर्ज पर लोकगीतों की प्रस्तुति का यह प्रयास युवाओं को लोकगीतों से जोड़ने में सहायक साबित हो रहा है तथा निमाड़ उत्सव महेश्वर,महुआ महोत्सव भोपाल,जिला छिंदवाड़ा ग्राम पांढुर्णा वीर हनुमान स्थली आदि अन्य सभी स्थानों पर जनता द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है।इस प्रकार की प्रस्तुति में निमाड़ी लोकगीत गायिका श्रीमती मनीषा शास्त्री, श्रीमती संगीता सोहनी, श्रीमती सलोनी सोहनी,श्री प्रवीण गीते भी अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं। निमाड़ी बोली में गीतो के लेखक व अखिल निमाड़ लोक परिषद् के अध्यक्ष हरीश दुबे जी, संरक्षक जगदीश जोशीला जी, विजय जोशी जी,कुंवर उदय सिंह अनुज, काशीनाथ जी गीते,हरिवल्लभ शास्त्री, नरेन्द्र गीते आदि ने भी निमाड़ी बोली के प्रचार प्रसार व लोकगीतों को लोकप्रिय बनाने के इस प्रयास की सराहना की