
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। शहर में 28 नवंबर को तिहरे हत्याकांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बंगाल भाजपा की प्रवक्ता नाजिया इलाही खान द्वारा दिए गए भाषण को लेकर शनिवार को मुस्लिम समाज ने विरोध जताया है। समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को कलेक्टर से मुलाकात कर नाजिया खान के खिलाफ एफआईआर की मांग की। शहर काजी सैय्यद निसार अली ने कहा कि नाजिया खान ने हमारे हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की शान में गुस्ताखी भरे अल्फाजों का इस्तेमाल किया।