खंडवामुख्य खबरे

खंडवा को संभाग बनाने की कवायद पर हुआ मंथन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष ने बैठक मे खंडवा की बताई खूबियां

जिला पंचायत कार्यालय में विधायक, महापौर, जिपं अध्यक्ष ने संभाग बनाने की मांग को लेकर रखी बैठक

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। प्रदेश शासन द्वारा निमाड़ संभाग बनाने की प्रक्रिया चल रही है। भौगोलिक एवं अन्य दृष्टि से संपन्न खंडवा को संभाग बनाने को लेकर खंडवा जिले के लोग सक्रिय हैं। निमाड़ संभाग का मुख्यालय खंडवा हो इसे मूर्त रूप देने के लिए जिला पंचायत कार्यालय के सभागृह में विधायक कंचन मुकेश तनवे की अध्यक्षता में खंडवा को संभाग बनाने को लेकर खंडवा के गणमान्य नागरिको की बैठक का आयोजन किया गया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बैठक में विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता अमर यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेड़े की उपस्थिति में शहर के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य जनों की उपस्थिति में सभी उपस्थित जनों ने खंडवा को संभाग का दर्जा मिले तथा निमाड़ संभाग का कार्यालय खंडवा बनाए जाने की मुख्यमंत्री घोषणा करें, इसको लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमे चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने भाग लेकर खंडवा को संभाग बनाने के पक्ष में विभिन्न बिंदु रखे।

विधायक व महापौर ने कहा हम प्रयास कर रहे है-
खंडवा विधायक कंचन तंवे एवं महापौर अमृता यादव ने कहां की खंडवा जिले के विकास के लिए संभाग का मुख्यालय खंडवा हो जिससे खंडवा का तेजी से विकास हो सके हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। आप सभी लोगों के सुझाव के माध्यम से मुख्यमंत्री से मिलकर अनुरोध करेंगे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी द्वारा भी इसको लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए।

d144b688 7330 4970 af40 5ca6e097a503

चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष ने बताई यह खूबियां –
संभाग को लेकर चौंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सुनील बंसल ने बताया कि खंडवा जिला पूर्व और पश्चिम निमाड़ के एकदम मध्य में स्थित है। यह प्रदेश की राजधानी भोपाल (250 किमी) और व्यवसायिक राजधानी इंदौर से सबसे नजदीकी (120 किमी) है।खंडवा से इन दोनो शहरों की ओर सबसे ज्यादा सुगमता से यातायात उपलब्ध हैं। जिससे प्रशासनिक दृष्टि से अधिकारीयों, कर्मचारियों के लिए सबसे अधिक सहूलियत का स्थान भी है। साथ पूरे पश्चिम और पूर्व निमाड़ का बिलकुल मध्य में, केंद्र में खंडवा स्थिति है। प्रशासनिक और आम जनता के लिए खंडवा में संभाग कार्यालय आने जाने में अत्यधिक सुविधा जनक और कम खर्चीला रहेगा।खंडवा यातायात के साधनों की दृष्टि से रेल जंक्शन होने के नाते तथा यहां हवाई पट्टी होने से वायुयान से आवाजाही के लिए सर्व सुविधा जनक स्थान है।

1c19a3f4 031f 410c af3d 2e3840019c79


खंडवा जिले में बारह ज्योर्तिलिंग में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है।
चैंबर के संरक्षक गुरमीत सिंह उबेजा ने बताया की 4 हजार मेगावाट से ज्यादा जल, कोयला ताप और सूर्य ऊर्जा विद्युत उत्पादन खंडवा जिले में होता है।
मुंबई दिल्ली, मुंबई-जबलपुर कोलकाता, जयपुर, अजमेर, इंदौर खंडवा, अकोला, हैदराबाद से सीधी रेल कनेक्टीविटी से जुड़ा है। इंदौर खंडवा इच्छापुर हैदराबाद ,बैतूल ,खंडवा, वड़ोदरा से फोर लेन सड़क के राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने को है। जिसके कारण क्षेत्रवासियो के आवागमन साथ माल परिवहन भी 24 घंटे किया जा सकता है।
हनुमंतीया पर्यटन स्थल, प्रसिद्ध दादाजी धूनीवाले आश्रम खंडवा में स्थित है, खंडवा शहर, बुरहानपुर, सनावद, बड़वाह खरगोन, बडवानी, से आवागमन सरल रूप से संभव और सुविधाजनक रूप से किया जा सकता है। खंडवा में इनकम टैक्स और जीएसटी के भी संभागीय कार्यालय मौजूद हैं,
चैंबर सदस्य मनोज सोनी ने कहा कि सभी प्रशासनिक और आम जनता की सहूलियत की दृष्टि से खंडवा को संभाग बनाना सबसे उपयुक्त हैं, इस मांग को पूरी होने तक लगातार पीछे लगाना होगा, तथा मुख्य सचिव और संभाग आयोग के अधिकारियो से भी जनप्रतिनिधि मिलकर खंडवा के संभाग दांवा रखे।
अतः पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खंडवा की ओर से पुरजोर तरीके मांग करती है की खंडवा को संभाग का दर्जा दिया जावे खंडवा में संभाग कार्यालय की स्थापना की घोषणा शीघ्रता से की जावे। चौंबर प्रतिनिधी मंडल ने इस मांग का पत्र मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम विधायक तनवे,महापौर यादव, जिप अध्यक्ष वानखेड़े को सौंपा।
खंडवा को संभाग मुख्यालय बनाए जाने की मुखर आवाज को मूर्तरूप देने के लिए आयोजित इस बैठक में विधायक कंचन तनवे महापोर अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े के साथ ही जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, राजेश तिवारी अरुण सिंह मुन्ना हरीश कोटवाले , सुभाष कोठारी, दिनेश पालीवाल , धर्मेंद्र बजाज, मुकेश तनवे, सुनील जैन, अनिल भारती मनोज सोनी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं खंडवा के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि , गणमान्य नागरिकों बैठक में उपस्थित हुए, सभी से रायशुमारी की एवं शीघ्र मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से भेंट कर खंडवा को संभाग बनाने को चरितार्थ करने हेतु भेंट करने की बात कही इस अवसर पर सभी जन प्रतिनिधि, व्यवसायी, समाजसेवी, संगठनों के पदाधिकारी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी अपनी बात रखी एवं तन मन धन से पूर्ण सहयोग करने की बात रखी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!