इंदौरब्रेकिंग न्यूज़

नियम, संयम और श्रेष्ठ अच्छा विचार से सामाजिक चेतना और समाज को नई दिशा मिलेगी… पं योगेंद्र महंत

1 दिसंबर को दिव्य संतान प्रकल्प 5000 गर्भवती एवं हजारों मातृशक्ति का लालबाग में एकत्रीकरण

दिव्य संतान प्रकल्प, ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर मोहल्ले तक 25,000 से ज्यादा पुस्तिकाओ वितरित

आध्यात्मिक सेवा मेला आज से

इंदौर। आध्यात्मिक सेवा मेला लाल बाग इंदौर में आज से शुरू होने जा रहा है, इस मेल में 1 दिसंबर को मातृशक्ति समागम आज होगा, जिसमे 5000 गर्भवती एवं हजारों मातृ शक्तियां शामिल होगी, दिव्य संतान प्रकल्प के अंतर्गत गर्भावस्था के पहले एवं गर्भावस्था के दौरान नियम संयम और संस्कार की विस्तृत जानकारियां प्रदान की जाएगी, इसी प्रकल्प के अंतर्गत 1 दिसंबर मातृशक्ति समागम होगा , शहर से लेकर गांव तक 25000 एक कदम दिव्या संतान की ओर पुस्तिकाओं का वितरण हो चुका है और अभी भी वितरण जारी है, इससे समाज में नई चेतन मिल रही है जो नई दिशा और सकारात्मक भाव की ओर ले जाएगी।
यह विचार पूर्वी क्षेत्र बाईपास के समीप आज दूधिया में 300 से ज्यादा मातृ शक्तियों के बीच दिव्य संतान प्रकल्प कार्यक्रम के संयोजक पं. योगेंद्र महंत ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ डॉ. अनिल गर्ग ने मातृ शक्तियों को गर्भावस्था के दौरान पहले महीने से लेकर नवे महीने तक रखने वाले नियम संयम और व्यावहारिक आचार विचार के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, पंडित योगेंद्र महंत ने बताया कि 1 दिसंबर को लालबाग में लग रहे आध्यात्मिक मेले के अंतर्गत हजारों मातृ शक्तियों का समागम होने जा रहा हे, इसके अंतर्गत गांव-गांव से और शहर के विभिन्न कॉलोनी मोहल्लों और बस्तियों से हजारों की संख्या में मातृ शक्तियों का एकत्रीकरण होगा, संत महात्माओं के आशीर्वचन होंगे और आशीर्वाद मिलेगा इसके साथ 5000 गर्भवती महिलाएं भी इस कार्यक्रम में सहभागिता कर रही हैं, जिन्हें विषय विशेषज्ञ विस्तृत जानकारियां प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश्वर सिंह सिसोदिया ने किया, इस अवसर पर सीडीपीओ नितिन चौरसिया ममता कनिष्क सुनीता साहू प्रीति शर्मा नेहा निगम आदि अधिकारी भी शामिल हुए। आभार ममता कनेष्क ने माना।

Show More

Related Articles

Back to top button