
इंदौर । भारतीय संविधान के अमृत काल वर्ष में एमपी ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के पोलो ग्राउंड इंदौर स्थित कार्यालय में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें एमपी ट्रांसको इंदौर के कार्मिक उपस्थित थे। कार्मिकों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन श्री अतुल जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश में मुख्यालय शक्ति भवन जबलपुर सहित एमपी ट्रांसको के सब स्टेशनों व प्रदेश के विभिन्न कार्यालयों में एक साथ आयोजित किया गया।