धारमुख्य खबरे

धार में वरिष्ठ भाजपा नेता के भाई रामनायक पर जानलेवा हमला, गोलियां चली

कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में मची अफरा तफरी।

धारदार फालिया से वार कर,बंदूक से की फायरिंग, लहू लुहान हालत में पहुंचाया धार अस्पताल।

धार। अमन चौहान। धार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार शाम करीब 5 बजे एक सनसनीखेज वारदात हुई है। जहां घोड़ा चौपाटी के समीप प्रेस क्लब भवन के पास सब्जी खरीद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम नायक के भाई राम नायक पर जानलेवा हमला हुआ है, तथा गोलियां भी चली है।

4d47ccfc 204d 4ea1 9e29 9d4f339a6c89

प्राप्त जानकारी के अनुसार धार में प्रेस क्लब भवन के पास फुटपाथ पर सब्जी खरीद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता के भाई राम नायक नामक व्यक्ति पर बाइक पर आए बदमाशो ने पहले धारदार फालिए से एक के बाद एक वार किए। हमला करने के बाद बन्दूक से वरिष्ठ भाजपा नेता के भाई राम नायक पर फायरिंग भी की गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। वहीं घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घायल राम नायक को लहूलुहान हालत में धार के निजी हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार कर रेफर कर दिया जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार राम नायक खतरे से बाहर है। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद स्थानीय पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!