मुख्य खबरेसेंधवा

भैरव जयंती पर भंडारे में बाजरे की रोटी और उड़द की दाल का प्रसाद ग्रहण करने हजारों उमड़े

सेंधवा। शहर की शास्त्री कॉलोनी स्थित भैरव मंदिर पर भैरव जयंती पर शनिवार को भैरव बाबा का अभिषेक, पूजन कर भंडारा आयोजित किया गया। भैरव जयंती पर भंडारे में बाजरे की रोटी और उड़द की दाल का प्रसाद ग्रहण करने हजारों उमड़े। शाम साढ़े छः बजे से श्ज्ञुरू हुआ भंडारा देर रात तक चला। भैरव जयंती को लेकर मंदिर में आकर्षक सजावट की गई थी।
शास्त्री कॉलोनी एकता संगठन से प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरव जयंती पर शनिवार को मंदिर में सुबह भैरव बाबा का अभिषेक और पूजन आरती की गई। शाम को महा आरती के बाद 6.30 बजे से भंडारा शुरू हुआ। भंडारे में 6 क्विंटल बाजरे की रोटी, एक क्विंटल चावल सहित उड़द की दाल का प्रसाद बनाया गया था। करीब पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

af3f6c27 17a9 4ec2 9e2c 19e41b211d05

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!