धारमुख्य खबरे

धार। अनियंत्रित ट्रैक्टर बाइक को टक्कर मार कर मकान में घुसा, एक की मौत

धार। अमन चौहान। धार जिले के गंधवानी थाना अंतर्गत जीराबाद गांव मे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाईक को टक्कर मार दी जिसके बाद ट्रैक्टर एक मकान में जा घुसा हादसे में एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा हैं कि बाईक सवार उगरसिंह के साथ उसकी बेटी नंदनी भी बाइक पर बैठी थी जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मोत हो गई।

f5e21373 0b83 4e7f 89d3 748a770e919e


सुचना लगते ही जीराबाद चौकी पुलिस मौके पर पहुची ओर आक्रोशित जनता को समझाइश देकर दुर किया। बताया जा रहा हे कि जल संसाधन के पाईप भरकर लेजाने का काम कर रहे ट्रेक्टर ओवर लोड चलाए जा रहे ह।, उन पर भी जनता ने कार्यवाही करने की माग की।

de27fd9c 886d 4dc0 9667 1ad720127ed8

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!