मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; लायंस कान्वेंट में बाल दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया

सेंधवा। पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य प्रशांत नायर ने पंडित नेहरू एवं सरस्वती की प्रतिमा का पूजन माल्यार्पण कर किया।
बाल दिवस का यह आयोजन पूरी तरह शिक्षक केंद्रित था। जिसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बहुत ही आकर्षक नृत्य-गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों एवं अतिथियों का भरपूर मनोरंजन किया।

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण सोशल मीडिया कि गिरफ्त में आए समाज और उसके दुष्प्रभावों पर आधारित एक लघु नाटिका का मंचन था। जिसमें विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्री प्रायमरी की शिक्षिकाओं के द्वारा राजस्थान की लोक संस्कृति पर आधारित कठपुतली नृत्य की भी बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसे खूब सराहा गया।

78282ad3 1f9a 4d67 8831 7113923094b1

इस दौरान दौरान शिक्षक -शिक्षिकाओं के द्वारा निश्चित समयावधि में बहुत ही सुंदर और मनमोहक ड्राइंग तैयार की गई। इस कड़ी में शिक्षक शिक्षिकाओं ने बहुत ही सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियाँ देकर सब का मन मोह लिया। इसके साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा बाल दिवस और चाचा नेहरू के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। बाल दिवस के शानदार आयोजन पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल,सचिव निलेश मंगल सहित क्लब के समस्त पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!