
सेंधवा। सीएमओ मधु चौधरी की माताजी हीरा बाई दगा चौधरी का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एक दिन पहले मंगलवार देर रात्रि में हीराबाई के भाई का निधन हो गया था। भाई के अंतिम संस्कार के बाद हीरा बाई को इसकी जानकारी लगने के दो घंटे बाद ही उनका भी निधन हो गया। भाई बहन के निधन पर खेतिया में शोक की लहर छा गई। उनके निधन पर खेतिया, पानसेमल व सेंधवा से बड़ी संख्या में समाजजन व नागरिक उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए। शहर से भी एसडीएम आशीष, तहसीलदार मनीष पांडे, छोटू चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, विजय स्वामी, सुनील शर्मा, डॉ अश्विन जैन, राजेश मिश्रा, सचिन अलूने, विशाल जोशी, अमित जाधव, निलेश पालीवाल, सहित गणमान्य व नपा कर्मचारी सम्मिलित हुए ।



