खरगोन

अनियंत्रित कार ने 2 मोटर साइकिल सवार दोस्तों को रौंदा,  कार ड्राइवर मौके से फरार

सत्याग्रह लाइव भीकनगांव :- नगर से लगभग 20 किलो मीटर दूर खंडवा बड़ोदरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम भातलपुरा के पास शाम को करीब 7.30 बजे एक अनियंत्रित कार ने मोटर साइकिल सवार 2 दोस्तों को रौंदा दिया तथा ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया।जोरदार भिड़त में ग्राम सुंद्रेल के 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 7.30 बजे एक सफेद रंग की वेन्यू कार एमपी 12 जेडसी 1133 जो की भीकनगांव से देशगांव की और जा रही थी को अनियंत्रित गति से चलाते हुए देशगांव की और से ग्राम सुंदरेल मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवक आकाश पिता मन्नालाल राठौड़ 28 वर्ष,सागर पिता प्रताप पटेल 25 वर्ष दोनो निवासी सुंद्रेल को  ग्राम भातलपुरा के पास  जोरदार टक्कर मार कर ड्राइवर मौके से कार सहित फरार हो गया। गंभीर घायल दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । दोनो के मौत की खबर गांव के लोगों तथा परिजनों को मिलने के बाद गांव में मातम छा गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद भीकनगांव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शवों को पोष्टमार्टम के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

img 20241113 wa01014747030140972519793

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!