मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, अतिथियों ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

एकल अभियान मध्यभारत संभाग अंचल सेंधवा

सेंधवा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर विधालय में संपन्न हुआ। जिसमें उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री अजय झवर (माहेश्वरी समाज के प्रांत मंत्री), श्री श्याम तायल (गणमान्य नागरिक), श्री निलेश जैन (हरिकथा अंचल समिति सचिव) श्री नवल सिंह मंडलोई (संभाग अभियान प्रमुख) मंचासीन रहे। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा ध्वज लेकर मार्च पास्ट किया एवं मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारे छोड़कर खेल गतिविधियां प्रारंभ की गई। खेल गतिविधियों में कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़ प्रतियोगिताएं हुई। अंचल सचिव पंकज झंवर ने बताया कि कबड्डी में पानसेमल संच की टीम प्रथम आई और बलवाड़ी संच की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

526ba80a a3e8 4392 8549 38490cff16e1

यह रहे उपस्थित- उपस्थित मुख्य अतिथि श्री गिरधारी लाल गोयल श्री हरि कथा अध्यक्ष, श्री कैलाश ऐरन, श्रीमती निशा शर्मा अंचल महिला समिति अध्यक्षा, श्री प्रतीक चोपड़ा अभ्युदय खेल समिति के अध्यक्ष, श्री पंकज झंवर अंचल समिति सचिव, श्री आशुतोष शर्मा अंचल खेल समिति सचिव, श्री नवरत्न माहेश्वरी सदस्य, डॉ राजेश सोनी सदस्य, अंचल महिला समिति से श्रीमती किरण तायल संरक्षक, ज्योती बैरागी उपाध्यक्ष, योगिता जैन वनयात्रा प्रभारी, अनुराधा कुलकर्णी कार्यालय प्रभारी, मंगला पंडित सदस्य, सेवावर्ती कार्यकर्ता नारायण सिंह ठाकुर अंचल प्रमुख सेंधवा, श्री राम सिंह अलावे अंचल अभियान प्रमुख, श्री तासीराम अंचल प्रशिक्षण प्रमुख सभी अंचल टोली सभी संच प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा समस्त खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण एवं उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ।

बालिका वर्ग में यह रहे विजेता-
100 मीटर दौड़ प्रथम रोशनी धवली
100 मीटर दौड़ द्वितीय अर्चना सिलावद
200 मीटर दौड़ प्रथम नंदनी रावत धवली
200 मीटर दौड़ द्वितीय संतोषी सिलावद
ऊंची कूद प्रथम नंदनी रावत धवली
ऊंची कूद द्वितीय हसरी आर्य धनौरा
लंबी कूद प्रथम मुस्कान डावर चकरिया
लंबी कूद द्वितीय नंदनी रावत धवली

बालक वर्ग में यह रहे विजेता-

100 मीटर दौड़ प्रथम नकुल खेतिया
100 मीटर दौड़ द्वितीय अजम बड़वानी
200 मीटर दौड़ प्रथम आदित्य सोलंकी पानसेमल
200 मीटर दौड़ द्वितीय राज सेनानी बलवाड़ी
ऊंची कूद प्रथम सागर मुजाल्दे बालवाड़ी
ऊंची कूद द्वितीय अर्जुन टोकरे चाटली
लंबी कूद प्रथम नितिन वर्मा धवली
लंबी कूद द्वितीय कार्तिक सीपीकाग पानसेमल
योग आचार्य प्रथम मंशाराम मौर्य
योग आचार्य द्वितीय मनीषा ठाकुर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!