मुख्य खबरे

बुरहानपुर; लूट मामले के 4 आरोपी गिरफ्तार, 9 फरार, पारदी गैंग ने रैकी कर लूट को दिया था अंजाम

बुरहानपुर। गणेश दुनगे। पुलिस ने 3 नवंबर की रात्रि में नेपानगर में व्यापारी के घर हुई डकैती की वारदात का खुलासा कर दिया। यह वारदात रायसेन जिले के गुलगांव की पारदी गैंग ने की थी। डकैती की घटना में शामिल 13 में से 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर नगदी राशि सहित एक मंगलसूत्र भी बरामद किया है, जबकि फरार 9 आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया फरियादी रौनक जैन पिता प्रकाश चंद्र जैन निवासी वृन्दावन कॉलोनी के घर में घुसकर मारपीट कर सोने का हाथ का ब्रेसलेट, अंगूठी, मंगलसुत्र, कंगन से नगदी एक लाख 6 हजार रूपये लेकर भाग गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर नेपानगर थाने में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। घटना के बाद टीम तैयार कर शहर के समस्त सीसीटीवी फूटेज खंगाले गए। फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की पहचान की गई। सीसीटीव्ही फुटेज नेपानगर से बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन तक करीब 500 सीसीटीव्ही कैमरे चैक किए। आरोपीगण बुरहानपुर तरफ जाते दिखाई दे रहे है, तो नेपानगर से बुरहानपुर तक के सारे रास्तों की सर्चिंग की गई। ग्राम बसाड रोड पर मुजोंबा मंदिर के पास घटना में चोरी गई एक मोटर सायकल मिली जिसे बरामद किया गया।
जिसके बाद पूरे रास्ते का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम गठित कर विदिशा एवं रायसेन भेजा गया।

देवेंद्र पाटीदार, एसपी

जंगल में दबिश देकर पकड़ा-
टीम द्वारा थाना सांची के ग्राम गुलगांव से लगे जंगलों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान सभी संदेही झुंड में थे जो पुलिस को देखते ही जंगलों में फरार हो गए। जिनका पिछा करने पर संदिग्धों द्वारा पत्थरों से हमला करने का प्रयास भी किया परंतु पुलिस टीम द्वारा हार न मानकर डकैती करने वाले चार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना में शामिल 9 आरोपियों की तलाश की जा रही है।

9ac1c5ec f4b3 47f9 bf30 09c6a0ae0d15

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!