खंडवामुख्य खबरे

खंडवा; निर्मल धाम में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर, निशुल्क इलाज के साथ दवाइयां बांटी

-कुष्ठ रोगियों के लिए कार्य कर रही समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट दिल्ली की सराहनीय पहल।

-विधायक कंचन तनवे ने कहा- निर्धन गरीब दुखी लोगों के दुख में शामिल होकर उनकी सेवा कर पुण्य प्राप्त करें।

खंडवा( मुश्ताक मंसूरी) गरीब दुखी लोगों की सेवा ही मानव सेवा है, यदि हमने किसी गरीब के आंसू पूछ लिए तो निश्चित रूप से हमें पुण्य प्राप्ति के साथ शांति की भी प्राप्ती होगी। केंद्र और प्रदेश की सरकार गरीब कल्याण को लेकर कई योजनाएं चला रही है। लेकिन हमारा भी दायित्व है कि निर्धन गरीबों के दुख दर्द में शामिल होकर उनकी सेवा करें। यह बात खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने निर्मल धाम में आयोजित चलित चिकित्सा केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर कही, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि दादाजी की नगरी खंडवा शहर की निर्मलधाम बस्ती में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट दिल्ली द्वारा चलित चिकित्सालय द्वारा बस्ती में कैंप आयोजित कर कुष्ठ रोग से पिड़ित रोगियों का निशुल्क इलाज कर दवाईयां एवं महिलाओं को सेफ्टी सेनेटरी पैड वितरण किये गए। समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट दिल्ली द्वारा मध्य प्रदेश में पहली बार संस्था द्वारा आयोजन किया गया, जो की मानव सेवा से परिपूर्ण कार्य था। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा संस्था के आयोजित चिकित्सा शिविर में सहभागिता की एवं अपने हाथों से मरीजांे को दवाइयां वितरित की।

d21e0ce9 a44f 420f a884 4762bc6ed295

लोगों ने विधायक से की शिकायत-
इस दौरान बस्ती निवासियों ने विधायक कंचन तनवे से भेंट कर उनकी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। जिसमे कचरा गाड़ी के न आने, नल जल वितरण, बगीचे की दुर्दशा की शिकायते निवासियों द्वारा की गई। जिसके निराकरण हेतु निगम आयुक्त प्रियंका राजावत से बात कर निराकरण के निर्देश दिए,मानव सेवा के उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली की संस्था का आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विधायक कंचन तनवे के साथ अतुल शाह, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत चौरसिया, पूर्व पार्षद श्रीमती मधु चौरसिया प्रवक्ता सुनील जैन सहित सेवा भावी लोग उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!