बड़वानी; शत-प्रतिशत बनाये जाये 70 वर्ष या से उससे अधिकआयु के वृद्धजनो के आयुष्मान कार्ड – कलेक्टर डॉ. फटिंग

बड़वानी; कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से सीईओ जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगर पालिका, नगर परिषद एवं ग्राम पंचायतो सहित समस्त बीएमओ को निर्देशित किया कि जिले के वृद्धजनो का बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो । जिले में 70 वर्ष या अधिक आयु के समस्त पात्र वृद्धजनों के कार्ड बनाये जाने है। अतः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर निकायवार जानकारी लेकर पात्र वृद्धजनों का लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को प्राथमिकता करें । उक्त कार्य में लापरवाही बरतने वालो के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, एएनएम, आशा कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती होने पर आयुष्मान मित्र द्वारा बनवाया जा सकता है।