धारमुख्य खबरे

धार में पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के बालक-बालिकाओं के अध्ययन हेतु दिशा लर्निंग सेंटर का उद्घाटन

धार। अमन चौहान। पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश शासन श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) जोन इंदौर श्री अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) रेंज इंदौर श्री निमिष अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह की गरिमामय उपस्थिति में जिला पुलिस लाईन धार में पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के बालक-बालिकाओं के अध्ययन हेतु दिशा लर्निंग सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया गया।

बुधवार को मध्यप्रदेश पुलिसकर्मियों के बच्चो के व्यक्तित्व विकास एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उचित वातावरण निर्माण करने के उद्देश्य से प्रदेश की समस्त जिलो की पुलिस लाईनों, विसबल वाहिनी मुख्यालय तथा प्रशिक्षण संस्थानो में स्थापित दिशा लर्निंग सेंटरों का पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश शासन श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा वर्चुअल उद्दघाटन किया गया।

db0938bb 0f6f 47e7 b53e a48d48c348bc

इस कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) जोन इंदौर श्री अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) रेंज इंदौर श्री निमिष अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे। जिनके द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर धार से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को केप एवं स्टडी मटेरियल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चो को मिठाई बाँटी गई एवं लर्निंग सेंटर के सभी बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी गई।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र वास्कले, रक्षित निरीक्षक धार श्री पुरूषोत्तम बिश्नोई, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक प्रेमसिंह ठाकुर, निरीक्षक राजु मकवाना एवं पुलिस लाईन के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित पुलिस परिवार के 30 छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।

d45bb726 adcd 44da 8d63 14fe455b710d
bb7d41c3 70ec 4e2b b91c ce2d93d5778d

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!