सेंधवा; स्वामी समर्थ महाराज के तीसरे स्थापना दिवस पर निकली पालकी यात्रा, अन्नकूट बाटा, हुई भजन संध्या
सेंधवा। शहर की ड्रीमलैंड सिटी कॉलोनी में स्थापित श्री स्वामी समर्थ महाराज के स्थापना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन महाआरती के बाद महा प्रसादी अन्नकूट का आयोजन किया गया। अन्नकूट प्रसाद 12.30 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चलते रही कार्यकर्ताओं ने बताया 15 क्विंटल अन्नकूट प्रसादी बनाई गई जो कि लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसादी का लाभ लिया।प्रसादी वितरण के लिए पलाश पलाश के पत्तो से बने हुए पत्तल एवं दोने का उपयोग किया गया ताकि उपयोग के पश्चात किसी प्रकार से पशुओं को हानि नहीं पहुंचे।
भजन संध्या का आयोजन – भंडारे के पश्चात रात्रि 8:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें ड्रीमलैंड सिटी कॉलोनी की शिव समर्थ भजन मंडली के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमें हिमांशु मालाकार ने गजानन महाराज पधारो, बापू हटकर ने स्वामी समर्थ पाठ,माधव प्रजापति ने स्वामी समर्थ चालीसा, दिनेश सैनी ने स्वामी समर्थ महाराज पधारो भजन, अनूप सैनी ने हनुमान भजन,चेतन सोनी ने समर्थ सरकार भजन प्रस्तुत किया मंदिर के पुजारी दिलीप शर्मा ने स्वामी समर्थ की महिमा का गुणगान करते हुए कई सुंदर भजन प्रस्तुत किए।
कार्यकम में शिव समर्थ भजन मंडली, ॐ साईं राम छात्र सेवा समिति ड्रीम लैंड सिटी,मंदिर पुजारी दिलीप शर्मा, ड्रीम लैंड सिटी कॉलोनी के समस्त रहवासिगण का सहयोग रहा।
बड़वानी जिल में पहला मंदिर-
व्यवस्थापकों ने जानकारी में बताया महाराष्ट्र के बाद जिले में यह पहला स्वामी समर्थ महाराज का मंदिर है जिस हेतु दर्शन के लिए लोग जिले एवं आस पास क्षेत्रों से आते रहते है।
कॉलोनी में विराजित है 3 मूर्तियां-
मंदिर में मुख्य द्वार के मध्य में श्री साईं बाबा, दाई और श्री स्वामी समर्थ महाराज ओर बाई और श्री गणेश जी विराजित है। कार्यकर्ताओं ने बताया वर्ष भर कॉलोनी में अनेकानेक धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है। जिसका लाभ कॉलोनी एवं आस पास क्षेत्र के लोगों को मिलता रहता है।