खंडवा; भाई दूज के दिन अन्नकूट के पूर्व महालक्ष्मी माता को लगा 256 भोग, हुई महाआरती
पुलिस अधीक्षक श्री राय ने सपत्नीक की पूजा अर्चना,
खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी)लाल चौकी स्थित महालक्ष्मी मंदिर मैं प्रतिवर्ष अनुसार किस वर्ष भी पांच दिवसी दीपावली महोत्सव मनाया गया, दीपावली महोत्सव के समापन के अवसर पर भाई दूज की पावन बेला में प्रातः महालक्ष्मी जी का श्रृंगार एवं दोपहर 12:00 बजे 256 भोग महालक्ष्मी माताजी को लगाया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि दोपहर में पंडित जी द्वारा श्री गणेश, महालक्ष्मी एवं बालकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना की गई, इस अवसर पर अतिथि के रूप में खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय सपत्नीक उपस्थित हुए एवं पूजा आरती में भाग लिया, पूजा अर्चना के पश्चात भोग की महा आरती पंडित श्री महोदय द्वारा की गई, इस अवसर पर सुभाष खंडेलवाल राकेश झवर, संजय शुक्ला,चंद्रशेखर मिश्रा,सुनील जैन, शरद नत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे,