खंडवामुख्य खबरे

खंडवा; 48 घण्टे के भीतर हुआ अंधेकत्ल का पर्दाफाशअंधे क़त्ल का आरोपी निकला बाल अपचारी


एक साल पूर्व हुआ था आपस मे विवाद मौका देखकर वारदात को दिया अंजाम


खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी) अंधे कत्ल को सुलझाने मे पुलिस को सफलता मिल गई 48 घंटे मे पुलिस ने बाल आपचारी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दफ़ास् कर दिया। बता दे 1 नवम्बर को थाना पदमनगर खण्डवा में सूचना मिली कि ग्राम बावड़िया काजी में डिगरीश गाँव जाने के कच्चे रास्ते के पास के गड्ढे में एक अज्ञात युवक की लाश तैर रही है। सूचना पर तत्काल थाना पदमनगर खण्डवा का पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं मृतक के परिजनों की निशादेही से मृतक का नाम राहुल पिता कैलाश कनाड़े उम्र 27 वर्ष निवासी चम्पानगर ग्राम बावड़िया काजी का होना पता चला। मृतक राहुल का शव परीक्षण कराकर शव अंतिम संस्कार हेतु उसके परिजनों के सुपुर्द किया मृतक के काका पूनम पिता कड़वा कनाड़े निवासी ग्राम बावड़िया काजी एवं बहन वर्षापति नटवर कनाड़े जाति निवासी ग्राम शिवना के कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत होने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पद‌मनगर खण्डवा में ह्त्या का केश दर्ज कर विवेचना की गई। मामले का आरोपी ज्ञात नही होने से एवं मृतक राहुल का मोबाईल फोन भी घटना स्थल पर मौजूद नही होने से मामला चुनौती पूर्ण होता जा रहा था।
मामला अत्यंत संवेदनशील व गंभीर प्रकृति का होने से मनोज कुमार राय पुलिस अधीक्षक खण्डवा के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया एवं महेन्द्र तारणेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खण्डवा एवं अभिनव कुमार बारंगे नगर पुलिस अधीक्षक खण्डवा के मार्ग दर्शन एवं उप निरीक्षक राजेन्द्र सयदे थाना प्रभारी पदमनगर खण्डवा के नेतृत्व में टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं अज्ञात आरोपी के आने जाने के रास्ते पर लगे व्यवसायिक संस्थानों व घरों पर लगे सीसीटीव्ही. कैमरो के विडियों फूटेज चेक किये गये
ऐसे पहुची पुलिस बाल अपचारी तक

  1. नवम्बर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 29 अक्टुबर को आखरी बार राहुल कनाड़े को गिट्टी खदान के पास ग्राम बावड़िया काजी गाँव में रहने वाले एक नाबालिक लड़के के साथ देखा था जिसनें उसकी मोटर सायकल की नंबर प्लेट निकालकर मोटर सायकल को घर के अंदर छुपाकर रखी है। संदेह के आधार पर बाल अपचारी की तलाश करते उसके घर पर हाजिर मिला जिससे पुछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया। बाद बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई एवं बाल अपचारी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे की आरी का पत्ता व एक स्क्रू ड्रायवर एवं एक पत्थर एवं मृतक राहुल का एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल विधिवत जप्त की गई। आज बाल अपचारी को माननीय प्रधान न्यायाधीश किशोर न्यायबोर्ड खण्डवा के न्यायालय में पेश किया गया ।
    सराहनीय भूमिका -उप निरीक्षक राजेन्द्र सयदे थाना प्रभारी पदमनगर खण्डवा व उनि. हर्ष सोनगरे, उनि, वीरेन्द्र अहिरवाल व सहायक उप निरीक्षक इन्द्रजीतसिंह चौहान व प्रधान आरक्षक सुमित तिवारी एवं आरक्षक रविन्द्र सोलंकी, आरक्षक रूपेश एवं सायबर सेल प्रआर, विक्रम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपए के नगद ईनाम से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!