खंडवा; सिंगोट और गुयडा की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले भूमाफिया तीन माह से फरार, हाईकोर्ट ने डेड़ माह पहले अग्रिम जमानत कर दी खारिज
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) सिंगोट व मूंदी थाना क्षेत्र के ग्राम गुयड़ा क्षेत्र में बेशकीमती कृषि भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाकर फर्जी भूमि मालिक तैयार कर जमीन का सौदा करने वाले खत्री कॉलोनी के कुख्यात भू-माफिया लतीफ खत्री उर्फ बरुड़ी, फरीद खत्री उर्फ डेनी व जुबेर खत्री उर्फ जुबेर एसटीडी विगत तीन महीने से फरार है। जबलपुर हाई कोर्ट ने डेढ़ महीने पहले ही आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट में सरेंडर करने के आदेश जारी किए थे। इसके बावजूद तीनों आरोपी पुलिस को चकमा दे है। तीनों ही बड़े शातिर किस्म के बदमाश है। जबकि इनके साथियों को कुछ दिन जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई है। आरोपियों पर प्रकरण दर्ज होने को तीन महीने बीत गए है। इस बीच पुलिस ने आरोपियों के छीपा कॉलोनी स्थित घरों पर दबिश देकर परिजनों से थाने लाकर पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी परिजनों के संपर्क में है।
आरोपियों को रुपए फाइनेंस करने वाले समाज के कुछ धन्ना सेठ जो कि प्रदेश के बाहर रहकर कपड़े का व्यवसाय कर बड़ी सेल संचालित कर रहे है, फरार आरोपी भी उनके इर्द-गिर्द ही कहीं छिपे है। पुलिस सेलों तक नहीं पहुंच पाई। फरार आरोपियों का देशभर में नेटवर्क फैला है। इसलिए आसानी से गिरफ्त में आना मुश्किल है। वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दो दिन पहले ही खरगोन जिले के कुछ गांवों में आरोपियों की सर्चिंग की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी लतीफ बरुड़ी वहां से फरार हो गया। जबकि जुबेर एसटीडी प्रदेश से बाहर है।