खंडवामुख्य खबरे

खंडवा; भूकंपन से ग्रामीणों में दहशत, डर से घरों से बाहर निकले लोग, भूकंपन से घर के बर्तन, चार्जिंग पर लगे मोबाइल जमीन पर गिरे, रिएक्टर स्केल पर नहीं दिखी तीव्रता

खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी) जिले के पंधाना विधान सभा के जामली खुर्द मे भू हलचल से लोग दहशत में है। यहां पिछले कुछ दिनों से भूकंपन महसूस किया जा रहा है। .शुक्रवार को भी तेज आवाज सुनकर और कंपन महसूस कर गांव वाले घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी गांव में निरीक्षण करने पहुंचे। ग्रामीणों के मुताबिक भूकंपन से घर के बर्तन, चार्जिंग पर लगे मोबाइल जमीन पर गिर गए। हालांकि, भूकंपमापी केंद्र के रेक्टर स्केल पर धमाकों और झटकों की तीव्रता दर्ज नहीं हो पा रही।

8434a9b0 e856 4bae bf81 26a6e945b6f7

21 जून को खंडवा में भूकंपन महसूस किया गया-
आपको बता दे की इसी साल 21 जून की सुबह भी खंडवा में भूकंपन महसूस किया गया था। इसकी तीव्रता 3.6 थी। भूकंपन का केंद्र जमीन के 10 किमी की गहराई पर था। बता दें, 21 जून को सुबह करीब 9.5 बजे धरती में हलचल हुई थी। लोगों को कहीं दूर से बम विस्फोट जैसी आवाज आई थी। इस आवाज के साथ ही भूकंपन महसूस किया गया था। हाउसिंग बोर्ड एलआईजी कॉलोनी, कीर्ति नगर, नवकार नगर, गुलमोहर कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक आदि जगहों भूकंपन महसूस किया गया था। स्थानीय लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की थी। जलेबी चौक, गुलमोहर कॉलोनी के लोग और कीर्ति नगर के लोग बुरी तरह डर गए थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!