मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; प्रदेश महासचिव बने पूर्व विधायक रावत, सेंधवा आगमनकांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, पार्टी को मजबूत करने की बात कही

सेंधवा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सेंधवा से कांग्रेस के पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। मंगलवार को महासचिव बनने के बाद पहली बार सेंधवा पहुंचे रावत का किला गेट चौराहे पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के से स्वागत किया। यहां से कार्यकर्ताओं उन्हें रैली के रूप में किला परिसर स्थित कार्यालय ले गए। रावत ने महासचिव बनाए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह इस नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में और भी मजबूत बनाएंगे।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष इकबाल शाह, जिला कांग्रेस के डॉ राउफ, फिरोज भाई, कय्युम पेंटर, सुरेश गुप्ता, इशरत पठान, दिलीप अग्रवाल, गिरधारी लाल गोयल, रवि सोनी, सेवादल के किशन शर्मा एवं बड़ी संख्या में वरला से कार्यकर्ता एवं नेता विट्ठल पाटिल, पप्पू चौरसिया एवं अनेक कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

7b15a936 05d3 4369 96bb 8fc1f275116b
1e388aee deb7 4a91 8629 19cd48126e79

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button