बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी पुलिस ने मोबाइल गुम आवेदकों को दिया दीवाली का उपहार, साइबर टीम ने खोजे 18 लाख के 116 गुम मोबाइल, लौटाए

दीवाली के अवसर पर गुम मोबाईल सुपुर्द कर लौटाई आवेदको के चेहरे की मुस्कान।

बड़वानी। रमन बोरखड़े। वर्तमान समय में मोबाइल फोन लोगो के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, ऐसे में अचानक जब किसी का मोबाइल गुम होता है तो लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बड़वानी जिले मे गुम मोबाइल रिकवरी के लिए पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में बड़वानी साइबर टीम द्वारा “ऑपरेशन साइबर” के तहत गुम मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर विभिन्न कंपनियों के कुल 116 मोबाइल बरामद कर आवेदको को प्रदान किये गए है। उक्त खोजे गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रूपये है।

0b2736fd f867 479d 90cf d2fa41465b84

अलग-अलग जिले से बरामद किए-
उक्त गुमे हुए मोबाइल स्थानीय क्षेत्रों के साथ साथ सीमावर्ती जिले धार, खरगोन, आलीराजपुर गुजरात व महाराष्ट्र राज्य से भी बरामद किये गये है।

सराहनीय भूमिका- उ. नि. रितेश खत्री (प्रभारी साइबर सेल), प्र. आर. योगेश पाटिल, आर. अरुण मुजाल्दे, आर. मडिया डावर, आर. अर्जुन नरगावे

0d714b2e f7f4 4b04 9dfd d0eee52e4506

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!