बड़वाह। क्षेत्र में जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण…निजी विद्यालय संचालकों की ली बैठक…

कपिल वर्मा बड़वाह। जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानूड़े शनिवार अचानक बड़वाह क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम बीएम कार्यालय में स्टाफ एवं शासकीय – अशासकीय संचालकों की बैठक ली एवं प्रोफाइल अपडेशन में हो रहे विलंब के लिए सख्त निर्देश दिए। खासकर निजी विद्यालयों द्वारा की जा रही लापरवाही को संज्ञान में लेकर मान्यता तक समाप्त करने की बात कही।

इस दौरान उपस्थित बीआरसी मेवाराम बर्मन, अजय पाल, सुनील भालेकर, विजय सिंह चौहान को भी शालाओं के सतत निरीक्षण के निर्देश दिए इसके पश्चात कानूड़े सीएम राइज शासकीय कन्या शाला बड़वाह में पहुंचे। जहां उन्होंने सीधे कक्षा में पहुंचकर विभिन्न विषयों पर छात्राओं से चर्चा की। विशेषकर बोर्ड कक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही।
शाला की 6 छात्राओं द्वारा संभाग स्तर की प्रतियोगिताएं में स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में चयन होने की भूरी भूरी प्रशंशा की, साथ ही खेल शिक्षक डीएस चौहान एवं प्राचार्य हंसा कानूड़े की भी प्रशंशा की शाला में नवनियुक्त संगीत के अतिथि शिक्षक को शाला में बच्चों को संगीत में निपुण करने के निर्देश भी दिए।

शाला में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को परिसर में स्वच्छता रखने के निर्देश भी दिए, शाला की बस के चालक को भी बस ड्राइविंग संबंधी विशेष निर्देश दिए गए। इस दौरान उपप्राचार्य निर्मल चौधरी, विशाल सिंह चौहान, अनूप अत्रे, सतविंदर सिंह भाटिया, ज्ञानचंद सावले, राधिका बिरला, बलिराम पाटीदार से विषयों के संबंधी चर्चा की।
