बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में दर्दनाक हादसा, पिता-पुत्र, भतीजा और पड़ोसी सहित चार की मौत, बाइक पर पलटा आयसर वाहन

सेंधवा। सेंधवा शहर के पुराने एबी रोड पर ग्रामीण थाने के निकट शुक्रवार रात 1 बजे के करीब एक अनियंत्रित आयसर वाहन ने मवेशी को टक्कर मारने के बाद एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे जिससे बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर चारों युवकों के शव निकाले गए। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक नागलवाड़ी के सालीकला के रहने वाले थे।मृतकों में पिता-पुत्र, भतीजा और पड़ोसी हैं। ट्रक चालक और उसका साथी फरार हो गए।

बता दे सभी मृतक बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के सालीकला के रहने वाले थे। रिंगनिया मेहता और उसका बेटा बाइक पर थे। उनके साथ रोड किनारे रिंगनिया का भतीजा बबलू और पड़ोसी श्यामलाल पास में ही खड़े थे। तभी हादसा हो गया। चारों सेंधवा स्थित एक जिनिंग में मजदूरी करते थे। देर रात काम खत्म करने के बाद शहर से 10 किमी दूर अपने गांव सालिकला लौट रहे थे।

हादसे में इनकी हुई मौत

  • रिंगनिया (40) पिता जाड़ियां मेहता
  • जितेंद्र (18) पिता रिंगनिया मेहता
  • बबलू (17) पिता पूनिया मेहता
  • श्यामलाल (35) पिता नंगा बडवा मेहता
ce85c2b7 2244 444f 8e2f 36ceb8a589bd
0ee1415b d12e 4f48 b84e f60a0be31391

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!