मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; लायंस कान्वेंट में हुआ गरबा महारास का आयोजन

सेंधवा। लायंस कान्वेंट स्कूल में शरद पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर महा गरबा रास का आयोजन हुआ। इस आयोजन के साक्षी बने विद्यालय के करीब 800 विद्यार्थी तथा स्कूल स्टाफ। परंपरागत रंगारंग गरबा पोशाक पहने हाथ में डांडिया लिए गुजराती गरबों की धुन पर देर रात तक अपने पूरे उत्साह उमंग और उल्लास के साथ झूम रहे थे।
गरबा रास का शुभारंभ लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल, सचिव निलेश मंगल, स्कूल के प्राचार्य प्रशांत नायर ने माता दुर्गा एवं सरस्वती की प्रतिमा के पूजन माल्यार्पण के साथ किया। रंग- बिरंगी रोशनी में सजे विशाल गरबा पांडाल में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक शानदार और आकर्षक गरबा नृत्यों की प्रस्तुतियाँ दी। डांडियों की खनक से पांडाल गुंजा दिया और दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजन का मुख्य आकर्षण जेठालाल और दया बेन बनकर आए विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत गरबा नृत्य था। जिसे उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा। बारिश की हल्की बूंदाबांदी के बीच भी विद्यार्थियों का उत्साह कम नहीं हुआ।

3cdf44a7 de1b 40e9 ae88 daef736f6e47

पुरस्कृत हुए गरबा ग्रुप-
इस दौरान विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन के लिए विशेष पुरस्कार भी रखे गए थे। जिसके अंतर्गत प्री प्राइमरी नर्सरी कक्षाओं में बेस्ट गरबा ड्रेस अवार्ड था। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक और सुंदर गरबा ड्रेस के द्वारा सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और पुरस्कार जीते। बेस्ट गरबा ग्रुप का पुरस्कार कक्षा 12 वीं कॉमर्स, 11वीं साइंस 9 वीं डायमंड और सफायर की छात्राओं ने जीता। इन पुरस्कारों के बीच में शिक्षक स्टाफ के लिए भी बेस्ट गरबा ड्रेस के विशेष पुरस्कार रखे गए थे जिसे शिक्षिका पूजा पँवार एवं शिक्षक एल.जे. गिरासे को दिया गया । रास गरबा आयोजन को यादगार बनाने मे कक्षा 12 वीं की माही शर्मा, यशस्वी राठौर और प्रियांशी यादव का सराहनीय योगदान रहा जिन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

83f22abf c522 46ba 9c5e 6292f9bf2b49

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!