बीआरसी कार्यालय के बाहर हो रहा साइकिल तैयार करने का कार्य; कार्यालय का कामकाज प्रभावित ,

बाग। संजय देपाले
निशुल्क साइकिल वितरण योजना में साइकिल सप्लायर ठेकेदार ने बाग में बीआरसी कार्यालय के बाहर ही साइकिल तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है । बीआरसी कार्यालय के प्रशिक्षण कक्ष और कार्यालय के सामने परिसर में साइकिल पार्ट्स के ढेर लगे हुए है और दिनभर साइकिल तैयार करने का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है । ठेकेदार को बीआरसी कार्यालय में पार्ट्स असेंबल कर साइकिल तैयार करने की अनुमति देने की बात पर बीआरसी और बीईओ परस्पर आरोप प्रत्यारोप कर पल्ला झाड़ रहे हैं।बीआरसी कार्यालय के सामने पार्ट्स असेंबल करने की कार्यशाला चल रही थी वहीं आज मंगलवार को बीआरसी कार्यालय पर ताले लगे हुए देखे गए ।
साइकिल तैयार करने का अड्डा बना
बीआरसी ऑफिस
बीआरसी ललिता जैन ने बताया कि साइकिल सप्लायर ठेकेदार को साइकिल तैयार करने के लिए जगह मैने बीईओ के कहने पर मौखिक स्वीकृति दी थी वहीं बीईओ अरविंद नायक का कहना है कि साइकिल पार्ट्स से भरे वाहन को खाली करवाने के लिए मैने अन्य स्थान भी बताए थे लेकिन ठेकेदार को सुविधापूर्ण नहीं लगे और उसने
बीआरसी कार्यालय के सामने ही सामान उतार दिया और साइकिल तैयार करने का काम शुरू कर दिया ।
कंप्लीट साइकिल देना ठेकेदार की जिम्मेदारी
यहां के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि साइकिल सप्लायर को साइकिल कंप्लीट करके देनी होती है शिक्षा विभाग उसे जगह आवंटित करने के लिए बाध्य नहीं है ठेकेदार को अपनी व्यवस्था खुद करनी होती है लेकिन बाग में साइकिल सप्लायर और विभाग के जिम्मेदारों के बीच बेहतर तालमेल होने के चलते बीआरसी कार्यालय के बाहर ही साइकिल तैयार करने का अड्डा बना लिया गया।
इनका कहना है
मेरी जानकारी में नहीं है बी आर सी से जानकारी लेता हु
*डी पी सी धार*


