बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा
निवाली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने आए युवक की मौत, थाने के सामने शव रखकर चक्काजाम, जमीन विवाद में मारपीट के बाद मौत के आरोप, पुलिस जुटी जांच में

निवाली जिले के निवाली में सोमवार को थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने आए युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर चक्काजाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक निवाली निवासी शैलेंद्र वाणी 45 वर्ष सोमवार को निवाली पुलिस थाने पहुंचा और जमीन संबंधी मामले को लेकर शिकायत बताने लगा। इस दौरान उसकी तबियत बिगड़ी। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित परजिनों ने शव को थाने के सामने रख कर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद मामले में दूसरे पक्ष के द्वारा शैलेंद्र के साथ मारपीट की गई है। जिसके कारण उसकी मौत हुई। परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसडीओपी अलावा ने बताया कि मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
