डाक महिला संगठन द्वारा “ “सिलाई प्रशिक्षण केंद्र” ” का शुभारम्भ :

Indore। भारतीय डाक विभाग के डाक महिला संगठन के तत्वाधान में खातीवाला टैंक पोस्ट ऑफिस परिसर इंदौर में जनक पलटा के मुख्य आतिथ्य एवं सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र, इंदौर की अध्यक्षता में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ एवं डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया | सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन पद्म जनक पलटा के करकमलों से किया गया | इस अवसर पर मनीषा पाठक सोनी, अतिरिक्त अधीक्षक जीआरपी इंदौर, विनीता तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
इस अवसर पर सुश्री प्रीती अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में डाक महिला संगठन के गठन वर्ष 2016 से लेकर आजतक किये गए विभिन्न समाजिक कार्यों जैसे समय समय पर वृद्धाश्रम, बालश्रम में जाकर आवश्यक सामग्री का वितरण, गर्मियों में पक्षियों हेतु सकोरों का वितरण, महिला कर्मचारियों के लिए स्वास्थ सम्बन्धी शिविरों का आयोजन आदि का उल्लेख किया | साथ ही सिलाई केंद्र प्रारंभ करने के मुख्य उद्देश्य से अवगत कराते हुए आगामी योजनाओ की भी जानकारी दी | सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का प्रारंभ तीन सिलाई मशीनों के साथ एक ट्रेनर एवं 15 महिलाओं के साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है | इस प्रशिक्षण केंद्र का लाभ डाकघर के कर्मचारियों के अतिरिक्त आसपास के नागरिक भी ले सकेंगे |
इस अवसर पर डाक चौपाल के माध्यम से आम जनता को प्रदान की जा रही हितग्राही सेवाओं जैसे सुकन्या समृद्धि खाता , डाक जीवन बीमा , आधार अपडेशन इत्यादि अनेकों योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई | मुख्य अतिथि जनक पलटा के द्वारा भी डाक महिला संगठन के द्वारा महिलाओं के हित के लिए किये गए कार्य की सराहना की गई |
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं सुश्री प्रीती अग्रवाल द्वारा सुकन्या खातों के खाताधारकों को पासबुकों का वितरण किया गया एवं पीएलआई व्यवसाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उप डाकपाल को पुरस्कार वितरण किया गया | आभार प्रदर्शन मेनेजर बिज़नस पोस्ट सेंटर के द्वारा किया गया | इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाक घर इंदौर नगर संभाग, सहायक निदेशक प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर , वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ, डाक महिला संगठन की समस्त सदस्य एवं डाक विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |