मध्यप्रदेशमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; टीम इवेंट, सिंगल इवेंट और मिक्स डबल इवेंट में जोरदार प्रदर्शन कर खिलाड़ी बने बने चैंपियन, ऑल इंडिया सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चौंपियनशिप 2024 का समापन

सेंधवा। रमन बोरखड़े। रघुवंश पब्लिक स्कूल, सेंधवा द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 का आज बॉयज अंडर-19 मैच के साथ शानदार समापन हुआ।
ऑल इंडिया सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल इवेंट में बॉयज अंडर 14 में नोएडा के शौर्य सिंह राणा, सिंगल बॉयज अंडर 17 में नोएडा के इश्मीत सिंग, सिंगल बॉयज अंडर 19 सोनीपत के हर्षित, सिंगल गर्ल्स अंडर 14 में दिल्ली की अलीना जैन, सिंगल गर्ल्स अंडर 17 में नोएडा की दिव्यांशी गौतम, सिंगल गर्ल्स अंडर 19 में वाराणसी की स्नोई गोस्वामी विजेता रही। इस चैंपियनषिप में कुवैत, कतर, यूएई, सऊदी अरब अमीरात, बहरीन, ओमान सहित सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त सभी भारतीय प्रदेशों के कुल 105 स्कूलों की 135 टीमों ने सहभागिता की। इवेंट्स की समाप्ति के पश्चात प्रत्येक विजेता खिलाड़ी एवं टीमों को मेडल एवं ट्रॉफीज प्रदान कर सम्मानित किया गया। रघुवंश पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हरीश रघुवंशी एवं प्रिंसिपल एस. के. सिंह ने शहर के गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने रघुवंश पब्लिक स्कूल में आकर मैच देखा और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया साथ ही विद्यालय परिवार उन सभी व्यक्तियों और संस्थाओं के प्रति भी अपना आभार व्यक्त करता है जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देकर इस विशाल कार्यक्रम को सफल बनाया । टीम इवेंट के मैचों में कुल 439 मैच तथा ओपन सिंगल्स एवं मिक्स डबल्स में 259 खिलाड़ियों ने अपने-अपने भाग्य आजमाएं। सेंधवा शहर के तमाम गणमान्य नागरिकों ने होने वाले मैचों को मंत्र मुग्ध होकर देखा और आनंद लिया।

9858f003 5c59 4685 addc 5ca736fa95c4aa
ac8a1bdf 9e8e 4341 a9cc 56a7e5f81ec8

गुरूवार सुबह 10 बजे से शुरू हुए खेलो में ओपन सिंगल्स और मिक्स डबल्स के कुल 9 फाइनल मैच खेले गए। इन मैचों के विजेता और उपविजेता इस प्रकार रहे।

टीम इवेंट के विजेता एवं उपविजेता

टीम इवेंट अंडर 14 बॉयज
विजेता- वेलम्मल विद्यालय, चेन्नई
उपविजेता – बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा

टीम इवेंट अंडर 17 बॉयज
विजेता- जैन पब्लिक स्कूल, चेन्नई
उपविजेता – बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा

टीम इवेंट अंडर 19 बॉयज
विजेता- जी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली
उपविजेता – दिल्ली पब्लिक स्कूल, बैंगलोर (ईस्ट)

टीम इवेंट अंडर 14 गर्ल्स
विजेता- दिल्ली पब्लिक स्कूल, बैंगलोर (साउथ)
उपविजेता – दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 98, फरीदाबाद

टीम इवेंट अंडर 17 गर्ल्स
विजेता- बॉस्को पब्लिक स्कूल, दिल्ली
उपविजेता – जेम्स अवर ओन इंडियन स्कूल, दुबई

टीम इवेंट अंडर 19 गर्ल्स
विजेतारू बॉस्को पब्लिक स्कूल, दिल्ली
उपविजेता रू सिलिकॉन सिटी एकैडमी, बैंगलोर

सिंगल इवेंट के विजेता एवं उपविजेता

सिंगल बॉयज अंडर 14
विजेता – शौर्य सिंह राणा, बाल भारती स्कूल, नोएडा
उपविजेता – देवांश चौधरी, डीपीएस बैंगलोर (ईस्ट)

सिंगल बॉयज अंडर 17
विजेता – इश्मीत सिंग, बाल भारती स्कूल, नोएडा
उपविजेता – रेहान आरीज़, डीपीएस बैंगलोर (ईस्ट)

सिंगल बॉयज अंडर 19
विजेता – हर्षित, लिटिल एंजल्स स्कूल, सोनीपत
उपविजेता – संकीर्थ, डीपीएस बैंगलोर (ईस्ट)

सिंगल गर्ल्स अंडर 14
विजेता – अलीना जैन, जी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली
उपविजेता – आदिविका सिंग, डीपीएस, फरीदाबाद

सिंगल गर्ल्स अंडर 17
विजेता – दिव्यांशी गौतम, बाल भारती स्कूल, नोएडा
उपविजेता – दियांका वालड़िया बॉस्को पब्लिक स्कूल, दिल्ली

सिंगल गर्ल्स अंडर 19
विजेता – स्नोई गोस्वामी, सनबीम स्कूल, वाराणसी
उपविजेता – आस्था शर्मा, ए.एन.एम. स्कूल, इंदौर

मिक्स डबल इवेंट के विजेता एवं उपविजेता

मिक्स डबल अंडर 14
विजेता – लिनेश वैभव, वेलम्मल विद्यालय, चेन्नई
एवं अवनि कुलकर्णी, डीपीएस, बैंगलोर (साउथ)

उपविजेता – अथर्व यादव, डीपीएस, कानपुर
आदित्री कटियार, चींटेल्स स्कूल, कानपुर

मिक्स डबल अंडर 17
विजेता – रणवीर सिंग, बाल भारती स्कूल, नोएडा
एड्रियाना छिब्बर, शिव नाडार स्कूल, गुरुग्राम

उपविजेता – शौर्य प्रताप सिंह, प्रेरणा स्कूल, सिरसा
रिधिमा सिंग, बाल भारती स्कूल, नोएडा

मिक्स डबल अंडर 19
विजेता – वंश देव, जी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली
कृति तिवारी, ए.एम.एन स्कूल, इंदौर

उपविजेता – हर्षपीत अरोरा, इंडियन एकैडमी, दुबई
आरूषी मनिकन्दन, इंडियन स्कूल, मस्कत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button