मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; एसडीएम ने कराया टॉस, खिलाड़ियों से चर्चा कर किया उत्साहवर्धन, पांवचे दिन टीम इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले हुए

ऑल इंडिया सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024

सेंधवा। रमन बोरखड़े। रघुवंश पब्लिक स्कूल परिसर में स्थित स्व. श्री बाबूलाल रघुवंशी मेमोरियल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 4 अक्टूबर से चल रही ऑल इंडिया सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के पांचवें दिन मंगलवार सुबह 9 बजे से टीम इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले प्रारंभ हुए।
म्ंगलवार को विशेष अतिथि अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री आशीष, तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पांडे, तहसीलदार वरला श्री भावसार ने भी बैडमिंटन चैंपियनशिप के मैचों का अवलोकन कर खिलाड़ियों से मुलाकात कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। एसडीएम श्री आशीष ने एक मैच में सिक्का उछालकर टॉस करवाकर गेम शुरू करवाया।

रघुवंश पब्लिक स्कूल, सेंधवा के डायरेक्टर श्री हरीश रघुवंशी एवं प्राचार्य श्री एसके सिंह ने बताया कि मंगलवार को हुए टीम इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में रोमांचक मुकाबले हुए। इसमें गर्ल्स अंडर 14 टीम इवेंट में पहला सेमीफाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बैंगलोर ने न्यू मिडल ईस्ट इंटरनेशनल स्कूल, रियाद को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित किया एवं इसी वर्ग के दूसरा सेमीफाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 98, फरीदाबाद ने द इंडियन अकैडमी, दुबई को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया ।

55a7978f 8c5d 49c7 83c2 e8664bd60d06

इसी प्रकार बॉयज अंडर 14 टीम इवेंट के पहले सेमीफाइनल में बाल भारती पब्लिक स्कूल, सेक्टर 21, नोएडा ने झुंझुनू एकेडमी, राजस्थान को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया एवं दूसरे सेमीफाइनल में वेलम्मल विद्यालय, चेन्नई ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु को 2-1 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई

इसी प्रकार गर्ल्स अंडर 17 टीम इवेंट के पहले सेमीफाइनल मैं बॉसको पब्लिक स्कूल, न्यू दिल्ली ने कोल्ला पेरिमलचेट्टी वैष्णव स्कूल, अरुम्बकम को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई एवं इसी वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में जेम्स अवर ओंन इंडियन स्कूल, दुबई ने एडम्स वर्ल्ड स्कूल, वेस्ट बंगाल को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

20c2880b b9f8 43ff a883 91e066356cf7

इसी प्रकार बॉयज अंडर 17 टीम इवेंट में कड़े मुकाबले में जैन पब्लिक स्कूल, चेन्नई ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया एवं इसी वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में बाल भारती स्कूल, सेक्टर 21, नोएडा ने स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल, नाथद्वारा को 2-0 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई ।

गर्ल्स अंडर 19 टीम इवेंट के पहले सेमीफाइनल में बॉसको पब्लिक स्कूल, दिल्ली ने लिटिल एंजेल्स स्कूल, सोनीपत को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई एवं इसी वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में सिलिकॉन सिटी एकैडमी, बेंगलुरू ने सनबीम स्कूल, वाराणसी को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई

बॉयज अंडर 19 टीम इवेंट के पहले सेमीफाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु ने द इंडियन एकैडमी, दुबई को 2-0 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया एवं इसी वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में जी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली ने लिटिल एंजेल्स स्कूल, सोनीपत को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!