बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी में बलवा ड्रिल; पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े, बलवाईयों को खदेड़ा

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिला मुख्यालय बड़वानी में शुक्रवार को भारी पुलिस बल तैनात दिखा। पुलिस ने बलवाईयों को खदेड़ने के लिए जहां लाठीचार्ज किया। वहीं आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। वहीं अनाउंस कर के कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। मौका था शुक्रवार को पुलिस कप्तान बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार, दुर्गा उत्सव त्योहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन बड़वानी में बलवा ड्रिल अभ्यास का। इस अभ्यास से पहले, पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों के थाना मोबाईल में रखी जाने वाली बलवा ड्रिल सामग्री व थाना मोबाईल में लगे पीए सिस्टम का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024 10 04 at 19.13.59 250e2bfa


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन और रक्षित निरीक्षक श्री चेतन बघेल के नेतृत्व में बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बल को ब्रीफ कर, अभ्यास को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इसके पश्चात, अभ्यास के दौरान पाई गई कमियों को भी दुरुस्त किया गया।
इस अभ्यास में एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान, एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान, एसडीओपी राजपुर श्री आयुष अलावा, डीएसपी ए.जे.के. श्री जितेंद्र भास्कर, डीएसपी महिला सेल श्री महेश सुनैना, तथा जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024 10 04 at 19.08.55 c6d55a92
WhatsApp Image 2024 10 04 at 19.08.54 b2c5e200

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!