
सेंधवा। क्षेत्रीय विधायक मोंटू सोलंकी साइकिल सो तिरूपति बालाजी की यात्रा पर निकले है। 8 दिन में विधायक मोंटू सोलंकी ने मध्य प्रदेश के सेंधवा विधानसभा से महाराष्ट्र होते हुए 920 किलोमीटर की साइकिल यात्रा तय कर ली है। विधायक के तेलंगाना क्षेत्र के संगारेडी ग्राम में पहुंचने पर तेलंगाना के स्वास्थ मंत्री दामोदर राजा नरसिंग की टीम ने विधायक मोंटू सोलंकी का भव्य स्वागत किया। इसी प्रकार चेवला विधानसभा विधायक काले यादयाह, तेलंगाना के सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष वेंकटेश्वर यादव, तेलंगाना कांग्रेस जिला अध्यक्ष शीनोज गोण, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रेडी ने भी विधायक सोलंकी का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा की ऐसा पहली बार हमने देखा है कि राहुल गांधी के बाद आपकी दूसरी यात्रा है, जो इतनी लम्बी है। तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद आपके साथ है। तिरुपति बालाजी के आशीर्वाद से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। उन्होंने साइकिल यात्रा में शामिल सभी सदस्यों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था भी की। बता दे यात्रा में विधायक मोंटू सोलंकी के साथ साइकिल यात्रा पर उनके साथी भायलाल डावर, शैलेंद्र पवार भी साइकिल से साथ में शामिल है। वहीं अन्य वाहन के साथ में विधायक मोंटू सोलंकी की पत्नी जिला पंचायत सदस्य राजकला सोलंकी सहित अमित डुडवे, मुकेश डावर आदि कार्यकर्ता साथ में चल रहे हैं।

