
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा की बेडमिंटन टीम (पुरुष) ने बड़वानी महाविद्यालय की टीम को हरा कर विजेता बनी। पद्मश्री स्व. कांता बहन त्यागी शासकीय महाविद्यालय निवाली द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बेड़मिटन पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा की टीम ने पीजी महाविद्यालय बड़वानी की टीम को एक तरफा मुकाबले में पराजित कर विजेता बनी। बड़वानी जिले की टीम में सेंधवा महाविद्यालय के दो खिलाड़ी गौरव सोनी एवं रोशन डावर का चयन हुआ। क्रिडाधिकारी डॉ अविनाश वर्मा ने बताया कि उक्त जिला स्तरीय टीम इन्दौर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम की जीत पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. रैलाश सेनानी, प्राचार्य डॉ जीएस वास्कले, डॉ एमएल अवाया, डॉ संतोषी अलावा, डॉ दिनेश कनाडे, डॉ विक्रम जाधव, डॉ महेश बाविस्कर ने हर्ष व्यक्त किया।



