मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा कॉलेज परिसर में नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

सेंधवा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसन्ती बाई यादव और नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी शामिल हुए। इस दौरान नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को नगर एवं अपने गाँव घर के आसपास स्वच्छता रखने की समझाइस देते हुए महाविद्यालय परिसर में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। नपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की विद्यार्थियों से अपील की। उन्होंने छात्राओं को महिला सुरक्षा की बात कहते हुए हर क्षेत्र में निडरता के साथ नेतृत्व करने की बात कही। इस अवसर पर नपाध्यक्ष यादव व नपा उपाध्यक्ष जोशी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना की बधाई देते हुए महाविद्यालय में रासेयो के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधरोपण किया। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन जोशी, श्याम पाटिल, प्रखर शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्य जीएस वास्कले, रासेयो प्रभारी राजेश नावड़े, अरुण सेनानी, एवं महाविद्यालयीन छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024 09 24 at 21.14.50 175aac06

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button